भिलाई में 66 MLD फिल्टर प्लांट से पानी देने की तैयारी, कल 2 घंटे का शट डाउन लेगा निगम, शहर के इन वार्डों में पेयजल हो सकती है प्रभावित, पानी संभलकर करे उपयोग…

0
122

08 जून 2019 भिलाई। अमृत मिशन फेस-2 से निर्मित 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट लगभग तैयार हो गया है। अब निगम इससे पानी देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रविवार को दो घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इससे खुर्सीपार और रिसाली इलाके में शाम को पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

जलकार्य विभाग के ईई टीके रणदिवे और इंजीनियर अर्पित बंजारे ने बताया कि अभी निगम द्वारा शिवनाथ नदी इंटकवेल से जलापूर्ति 77 एमएलडी से होती है। इससे सभी जोन में मेन राइजिंग पाइप लाइन से टंकियों को भरने का कार्य किया जाता है। तब जाकर वितरण पाइप लाइन से मोहल्लों में जलापूर्ति की जाती है। 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट भी बनकर तैयार है। इससे जलापूर्ति करने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए शिवनाथ इंटकवेल में दो नए मोटर पंप 500 एचपी के स्थापित किया गया है। जिनमें एनआरवी (नाॅन रिटर्न वॉल) जो पानी को वापस आने से रोकता है। इसे निकालकर डमी प्लेट लगाया जाएगा। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच शटडाउन लेना होगा। इससे खुर्सीपार और रिसाली क्षेत्र मे शाम के समय की जल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here