गांवों के हर घर में नल कनेक्शन देने की तैयारी, जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में निर्णय..

0
216

बलौदाबाजार, 23 जनवरी 2020। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल की अध्यक्षता में नवगठित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में इस जिला स्तरीय समिति का निर्माण किया गया है। मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में वर्ष 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि हर घर में नल कनेक्शन के जरिये साफ पेयजल उपलब्ध कराने की यह महत्वाकांक्षी योजना है। इससे लोगों को अपने घर पर ही साफ पानी मिलने के साथ जल-जनित अनेक बीमारियों से छूटकारा मिलेगा। योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन दिया जायेगा। घरेलू कनेक्शन के साथ ही गांव में स्थित सार्वजनिक संस्थान जैसे ग्राम पंचायत, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र आदि में भी नल कनेक्शन दिया जायेगा। पानी की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर प्रत्येक ग्रामीण परिवार को पर्याप्त मात्रा में नियमित रूप से पानी उपलब्ध कराना है।

पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं समिति के सदस्य सचिव श्री पाण्डेय ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल स्रोतों का विकास और वर्तमान जलस्रोतों का संवर्धन किया जाना है। पहले से स्थापित ग्रामीण क्षेत्रों की जल गुणवत्ता की निगरानी के लिए प्रयोगशाला स्थापित किये जायेंगे। ऐसी जगह जहां पर पानी की गुणवत्ता में कमी हो, वहां उपचार संयत्र लगाये जाएंगे। पानी की गुणवत्ता की निगरानी ग्राम पंचायत द्वारा की जायेगी। जिला जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि जल-जीवन मिशन के पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना लागू थी। इसके अंतर्गत पीएचई विभाग द्वारा सभी बसाहटों तक पानी पहुंचाने के लिए पाईप लाईन बिछाई जाती थी। लेकिन अपने घर तक कनेक्शन हितग्राही को स्वयं लेना होता था। इसलिए घरेलू कनेक्शनों की संख्या जिले में अमूमन 10 फीसदी तक ही सिमित हैं।