MLA भीमा मंडावी की हत्या का पुलिस जवानों ने लिया बदला, दंतेवाड़ा में मार गिराए दो नक्सली, 5 लाख का इनामी नक्सली था IED एक्सपर्ट वर्गीस..

0
75

18 अप्रैल, 2019 बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, पुलिस का दावा है कि ये नक्सली बीजेपी एमएलए भीमा मंडावी की हत्या में शामिल थे। पुलिस के मुताबिक वर्गीस नाम के जिस नक्सली को मारा गिराया गया है, वो आईडी प्लांट करने में एक्सपर्ट था, उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम भी था।

बता दें दंतेवाड़ा जिले में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से दो दिन पहले, नक्सलियों के हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी। नक्सलियों ने कुआकोंडा इलाके में एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट किया था, जिसकी चपेट में आने से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी, उनका ड्राइवर और उनकी सुरक्षा में लगे तीन निजी सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई थी। 

चुनावी सभा के लिए जा रहे थे मंडावी

मंडावी एक चुनावी जनसभा के लिए जा रहे थे और उसी समय ये हमला किया गया था। उनके निधन के बाद पीएम मोदी ने भी शोक जताते हुए कहा था- ‘जान गंवाने वाले लोगों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।’

भीमा मंडावी 12 विधानसभा सीटों वाले बस्तर क्षेत्र से बीजेपी के एकमात्र विधायक थे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कुछ दिन पहले उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी। अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम से कहा था-

अगर आप कुछ छुपाना नहीं चाहते हैं, तो भीमा मंडावी की मौत की सीबीआई जांच का आदेश दीजिए। इस मौत के पीछे साजिश की बू आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here