वीडियो: लॉकडाउन में पॉकेट बाइक पर निकले दो बच्चे को पुलिस ने पकड़ा, फिर जो हुआ उसे आप देखें…

0
143

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से भी ऊपर पहुंच चुकी है। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो चुकी है।

जहां कोरोना वारयस संक्रमण से बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, वहीं इस लॉकडाउन से गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

निम्न वर्ग के लोगों के सामने खाने और राशन की समस्या खड़ी हो गई है। जिसके लिए सरकारें अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रही है। लेकिन एक मामला ऐसा भी सामने आया है जहां दो बच्चों ने पुलिस को अपनी कमाई गरीबों के लिए दान किए हैं।

आपको बता दें कि दो बच्चे जिनका यूट्यूब पर किड्स बाइक नाम से चैनल है, उन्होंने यूट्यूब से हुई अपनी 5,000 रुपये की कमाई को गरीबों और भूखे लोगों के लिए दान किया है।

 दरअसल लॉकडाउन के दौरान ये दोनों बच्चे अपनी पॉकेट बाइक पर बाहर निकले थे, घर से निकलते ही कुछ दूरी पर तैनात पुलिस ने इन बच्चों को रोक लिया और लॉकडाउन में बाहर निकलने का कारण पूछने लगे।

बच्चों ने जवाब दिया कि उनका यूट्यूब पर किड्स बाइक नाम से चैनल हैं और वो यूट्यूबर हैं। उनको फेसबुक, टीवी और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए यह जानकारी मिली थी कि लॉकडाउन के चलते गरीबों को ठीक से खाना नहीं मिल पा रहा है।

जिसके लिए उन्होंने यह फैसला किया कि वह यूट्यूब से होने वाली कमाई को गरीबों के खाने के लिए दान करेंगे। दोनों बच्चों ने 5,000 रुपये पुलिसकर्मियों को दान किए। पुलिसकर्मियों ने भी यह आस्वासन दिया कि उनके दान किए हुए पैसों से गरीबों की सहायता की जाएगी।

आपको बता दें कि पॉकेट बाइक भारत में कानूनी नहीं हैं। ये पॉकेट बाइक आरटीओ द्वारा मान्य नहीं हैं। लेकिन इन बाइकों का इस्तेमाल प्राइवेट प्रॉपर्टी जैसे रेसट्रैक, प्राइवेट ग्राउंट, फार्महाउस जैसी जगहों पर किया जा सकता है।