जादू-टोना के नाम पर घर में हड्‌डी, खून और नींबू फेंकने वाले इन बाप-बेटों को गली के कुत्तों ने पकड़वा दिया…दुर्ग जिले का ये मामला बड़े ही रोचक है

0
122

16 जून 2019 भिलाई। गली के आवारा कुत्ते भी कितने काम के होते हैं आपको इस स्टोरी से पता चल जाएगा। क्योंकि इस स्टोरी में गली के कुत्तों ने उन लोगों को पकड़वाने में मदद की जो पिछले कुछ महीनों से जादू-टोना के नाम पर धमधा के निर्मल जैन और उसके परिजनों को डरा रहे थे। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। आरोपी दिलीप सेन चार दिनों से प्रार्थी निर्मल जैन के घर के दरवाजे पर अलसुबह पूजा करता, फिर हड्‌डी, सिंदूर, नींबू मिर्च छोड़कर चला जाता था। इससे पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में आ गया था। डर के कारण उसने घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवाया, तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी तमेरपारा के दिलीप सेन व उसके दोनों बेटे मनोज व उमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धमधा पुलिस ने कई धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यहां समझें पूरा वाकया…

  • थाना प्रभारी सुरेंद्र उइके ने बताया कि सोनार पारा वार्ड 5 निवासी निर्मल जैन की नवागांव में 4 एकड़ जमीन है। जिसे उसने आरोपी दिलीप सेन पिता बंधुलाल सेन (53) को 2014 में रेगहा में दिया था।
  • उस पर दिलीप ने चार साल तक खेती की, लेकिन निर्मल जैन को उसके हिस्से की फसल का एक दाना नहीं दिया।
  • इस वजह से पिछले साल निर्मल ने अपने खेत को कब्जे में ले लिया। खुद सोयाबीन की फसल लगाई।
  • फसल जब पक गई, तब आरोपी उसे काटकर अपने घर ले गया। और खेत पर अवैध कब्जा भी कर लिया।
  • इसे लेकर निर्मल जैन ने पुलिस के उच्च अधिकारियों तक शिकायत की।
  • उस घटना के बाद अप्रैल 2019 में निर्मल जैन ने फिर अपने खेत को कब्जे में लेकर मरम्मत का काम कराया।
  • निर्मल को खेत छोड़ देने के लिए दबाव बनाया करता था। आरोपी दिलीप ने उसे काला जादू के नाम पर डराने का प्लान बनाया।
  • निर्मल के खेत और घर के दरवाजे पर सुबह 4 से 5 बजे पूजा करता।
  • दो दिन ऐसा ही चलता रहा, फिर निर्मल जैन ने घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया।
  • आरोपी रोज की तरह शुक्रवार सुबह 4 बजे भी घर के दरवाजे पर पूजा कर रहा था।
  • उसे देखकर कुत्ते भौंकने लगे। इस आवाज से निर्मल की नींद खुल गई।
  • कैमरा ऑन करते ही इन्हें पकड़ लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here