PM आवास की रिव्यू मीटिंग में नहीं पहुंचे कंसल्टेंट, भड़के निगम आयुक्त सुंदरानी, सभी को थमाया नोटिस, शहर में बन रहे पीएम आवास के लिए दिए कई निर्देश

0
78

भिलाई 27 मार्च, 2019। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान की समीक्षा बैठक में वास्तुविद एसके ताम्रकर, संजीव कासलीवाल, निलेश ताम्रकर को उपस्थित नहीं पाकर आयुक्त ने थमाया कारण बताओ नोटिस।

  • आयुक्त एसके सुंदरानी ने बैठक में कहा कि ’’मोर जमीन मोर मकान’’ प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमुख घटक है जिसमें मकान निर्माण के लिए समय सीमा निर्धारित किया गया है।
  • निर्माण कार्य समय में पूरा होना चाहिए ताकि हितग्राहियों को बारिश के पूर्व उनको अपना छत मिल सके।
  • आयुक्त ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त किया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु नियुक्त वास्तुविद लगातार बैठक में उपस्थित नहीं हो रहा है।
  • उन्होने बुधवार की आयोजित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे तीन वास्तुविदों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
  • योजना के नोडल अधिकारी आर0के0 साहू ने बताया कि ’’ मोर जमीन मोर मकान’’ योजना के तहत् कुल 1472 मकान का निर्माण किया जा रहा है।
  • जिसमें 718 का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा 754 का निर्माण कार्य चल रहा है।
  • इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना में 420 मकान का निर्माण किया जा रहा है।
  • जिसमें से 240 का निर्माण पूरा हो गया है तथा 180 निर्माणाधीन है।
  • आयुक्त एसके सुंदरानी ने कहा कि सभी निर्माणाधीन मकानों को समय में पूरा करें जिसका मेरे द्वारा समय-समय पर स्थल निरीक्षण किया जायेगा।
  • आयुक्त ने लेखाधिकारी को निर्देशित किया कि योजना की प्रगति के लिए आवश्यक है कि प्रस्तुत होने वाले देयकों का भुगतान ऑडिट पश्चात् तत्काल हो ताकि योजना को गति मिल सके।
  • बैठक में कार्यपालन अभियंता एस0पी0 साहू, सहायक अभियंता जयंत शर्मा, प्रमोद साहू, विनिता वर्मा, सूधांशु शर्मा, आशुतोष ताम्रकर सहित योजना से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

’’जल है तो कल है’’                                                           ’’जल ही जीवन है’’

’’प्लास्टिक का उपयोग छोड़ो’’                                               ’’पर्यावरण से नाता जोड़ो’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here