पीएम नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 के वैक्सीन लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करंगे बैठक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल..

0
85

24 नवंबर 2020 नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब हर किसी को कोविड-19 के वैक्सीन के इतंजार है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार (24 नवंबर) को करने जा रहे हैं।

इन बैठकों में पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे। पीएम मोदी पहली बैठक 10.30 से 12 बजे के बीच करेंगे, जिसमें वो वैक्सीन को लेकर चर्चा करेंगे। इस बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली,राजस्थान,पश्चिम बंगाल, हरियाणा, केरल और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

पीएम मोदी अन्य राज्यों के सीएम के साथ दूसरी बैठक कोरोना वैक्सीन को किस तरह से बांटा जाए, इस पर चर्चा करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। पीएम मोदी कोरोना पर पहले भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई बार चर्चा कर चुके हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है कि आखिर वो किसे सबसे पहले कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे। राहुल गांधी ने सोमवार (22 नवंबर) को ट्वीट करते हुए लिखा, ” पीएम मोदी को इन चार सवालों के जवाब देने चाहिए…, पहला- सभी कोरोना वैक्सीन उम्मीदवारों में से, भारत सरकार का किसका चयन करेगी और क्यों?, दूसरा- कोरोना वैक्सीन सबसे पहले किसे मिलेगी और इसको किस तरह बांटा जाएगा, तीसरा- क्या फ्री में कोरोना वैक्सीन देने के लिए PMCares फंड का उपयोग किया जाएगा।

चौथा- सभी भारतीयों को कोरोना वैक्सीन कब तक मिलेगा? भारत में कोरोना वायरस के अपडेट भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,059 नए मामले आए हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 91,39,866 हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,33,738 हुई।

देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 4,43,486 हो गई है। वहीं डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 85,62,642 है।