PM मोदी लेह एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के शिलान्यास पर बोले- आखिर वो कौन सा पंजा था, जो खजाना खाली कर गया..

0
100

03 फरवरी 2019, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर में स्थित लेह एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कने कहा कि शिलान्यास मैंने किया है और आपका आशीर्वाद मिला तो इसका उद्घाटन करने भी मैं ही आउंगा। उन्‍होंने इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार इस प्रदेश के लिए विकास के कार्य कर रही है। पीएम मोदी ने अपना संबोधन भारत माता की जय के नारे साथ खत्‍म किया। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला जम्मू कश्मीर का दौरा है।

कांग्रेस पर बड़ा वार

  • पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा ‘कांग्रेस ने 10 साल पहले 2008 में चुनाव जीतने के लिए किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान किया था। देश के किसानों पर उस समय 6 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था, माफ किया 52 हजार करोड़ रुपए का।
  • इसमें से भी 30-35 लाख ऐसे लोगों की कर्ज़माफी कर दी गई जो इसके हकदार ही नहीं थे।’ उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए सवाल किया, ‘वो कौन सा पंजा था जो खजाना खाली कर गया। उनकी चुनावी गुब्‍बारे की हवा निकल गई है।’ 
  • उन्‍होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी को कर्ज माफी का बुखार चढ़ जाता है। कांग्रेस पार्टी की नीयत कभी किसानों को कर्ज से मुक्त करने की रही ही नहीं, किसानों के नाम पर कांग्रेस हमेशा बिचौलियों की जेब भर्ती आई है। पिछली सरकारों ने किसानों से कर्जमाफी के नाम पर धोखा दिया है।

जीत का भरोसा

  • पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन दशक पहले एयरपोर्ट की बिल्डिंग का निर्माण किया गया, लेकिन समय के साथ इसका आधुनिकीकरण नहीं किया गया।
  • आज यहां नई टर्मिलनल बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया है और बहुत ही जल्द इसका लोकार्पण होगा।
  • पीएम ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जिस योजना का शिलान्यास मैंने किया उसका लोकार्पण भी किया, आज इस टर्मिनल का शिलान्यास किया है और इसका लोकार्पण करने भी मैं ही आउंगा।

देश के कोने-कोने में भटककर आया

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि लेह-लद्दाख और कारगित के विकास के लिए केंद्र सरकार अपनी पूरी ताकत से काम करेगी और इसमे कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
  • उन्होंने कहा कि मैं देश का ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो भारत के हर कोन से भटक कर आया है, मैंने अधिकारियों से बारीकियां जानी है और मुझे उनका अनुभव है।
  • पीएम ने कहा कि बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाइन का सर्वे का काम पूरा हो चुका है और कई जगह पर तो काम भी शुरू हो गया है।
  • ऐसे में इस रेलवे लाइन के बन जाने के बाद दिल्ली से लेह की दूरी काफी कम हो जाएगी

पर्यटन को बढ़ावा

  • पर्यटन के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी मिली है कि लेह लद्दाख में 3 लाख पर्यटक आए और इसमे से करीब एक लाख लोग कारगिल भी गए।
  • आने वाले समय में जल्द ही लेह-लद्दाख और कारगिल पर्यटन का मुख्य केंद्र बनकर उभरेगा।
  • इस मौके पर पीएम ने 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन का भी उद्घाटन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here