PM मोदी बोले- जो आग आपके दिल में हैं वो आग मेरे दिल में भी हैं.. पटना को मेट्रो ट्रेन तो छपरा को मेडिकल कॉलेज के साथ बिहार को दी ये बड़ी सौगातें..

0
70

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के लोगों को एक साथ कई परियजनाओं की सौगात दी। PM मोदी पटना हवाई अड्डा पहुंचे और यहां से सीधे बेगूसराय के बरौनी गए। यहां 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। बेगूसराय में आयोजित इस सभा में पीएम ने रिमोट दबाकर इन योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया। पीएम यहीं पर 13,365 करोड़ की लागत से बनने वाले पटना में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने करीब एक दर्जन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बरौनी में आयोजित समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद हैं। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार की योजनाओं का विजन, दो पटरियों पर है।

पीएम मोदी ने बरौनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं महसूस कर रहा हूं देशवासियों के दिल में कितनी आग है जो आग आपके दिल में है, वही मेरे दिल में है। इसके साथ ही पीएम बोले- आज हजारों करोड़ की दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इसमें पटना शहर को स्मार्ट बनाने से जुड़े प्रोजेक्ट हैं, बिहार के औद्योगिक विकास और युवाओं को रोजगार से जुड़े प्रोजेक्ट हैं और बिहार के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने वाली परियोजनाएं शामिल हैं।

पीएम मोदी की मुख्य बातें..

  • पहली पटरी है इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाएं, औद्योगिक विकास, लोगों को आधुनिक सुविधाएं और दूसरी पटरी है।
  • उन वंचितों, शोषितों, पीड़ितों का जीवन आसान बनाना जो पिछले 70 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि मैं पटना वासियों को बधाई देता हूं, क्योंकि पाटलिपुत्र अब मेट्रो रेल से जुड़ने वाला है।
  • 13 हज़ार करोड़ रुपए की इस परियोजना को वर्तमान के साथ भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।
  • उन्होंने कहा कि ये मेट्रो प्रोजेक्ट तेजी से विकसित हो रहे पटना शहर को नई रफ्तार देगा।
  • हमारी सरकार द्वारा कनेक्टिविटी पर भी विशेष बल दिया जा रहा है और बहुत जल्द ही हम रेलवे की तर्ज पर रोड ट्रैफिक में भी स्मार्ट सिस्टम को लाने पर काम कर रहे है।
  • पीएम ने बरौनी रिफाइनरी समेत खाद फैक्ट्रियों से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया तो साथ ही से रांची-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई है।
  • पीएम ने कहा कि बरौनी में जो फर्टिलाइजर का कारखाना फिर से चालू किया जा रहा है, उसको गैस उपलब्ध होगी।
  • पटना में पाइप के माध्यम से गैस देने का काम होगा और अब सीएनजी से गाड़ियां चल पाएंगी।
  • इसके अलावा हज़ारों परिवारों को अब पाइप वाली गैस मिलने वाली है।

पीएम द्वारा बिहार को दी गई योजनाएं..

  • बरौनी खाद और बरौनी रिफायनरी के विस्तारीकरण का शिलान्यास
  • पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर LPG पाइपलाइन को
  • पटना-मुजफ्फरपुर तक विस्तार की योजना का शिलान्यास
  • गया और भागलपुर में एक एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और
  • छपरा में एक मेडिकल कालेज अस्पताल का करेंगे शिलान्यास
  • पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा रिवर फ्रंट डेवलोपमेन्ट
  • गढ़हरा में डीजल लोकोमेटिव शेड का शुभारंभ के साथ इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शेड का शुभारंभ
  • अमरुत योजना के तहत 16 जिलों के लिए पेयजलापूर्ति योजना
  • पटना के करमली चक और बाढ़ के STP का शिलान्यास
  • पटना में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here