PM मोदी का एयर स्ट्राइक पर चौंकाने वाला खुलासा, विपक्ष ने ऐसे घेरा.. आलोचना के साथ-साथ सवाल भी खड़े किये..

0
67

नई दिल्ली 12 मई, 2019। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण से पहले सियासी घमासान भी तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इंटरव्यू को लेकर देश में राजनीति गरमा गई है। दरअसल, टीवी चैनल न्यूज नेशन के साथ इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, “जिस समय बालाकोट एयरस्ट्राइक की तैयारी हो रही थी, उस समय बादल घिरे हुए थे और मौसम खराब था। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने कहा कि एयर स्ट्राइक का दिन बदलना चाहिए, हालांकि मैंने सुझाव दिया कि बादल की वजह से भारतीय वायुसेना के प्लेन पाकिस्तानी रडार में आने से बच सकते हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी बयान पर हंगामा बढ़ गया। कई बड़े नेताओं ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी की आलोचना के साथ-साथ सवाल भी खड़े किए हैं।

पीएम मोदी की बयान पर उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर दिए गए बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, “पाकिस्तानी रडार बादलों को पार नहीं कर सकता है। यह बेहद महत्वपूर्ण सामरिक जानकारी हमें मिली है, जो भविष्य के एयर स्टाइक की योजना बनाते समय हमारे काम आएगी। यही नहीं गुजरात बीजेपी का ट्वीट डिलीट होने पर उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “लगता है कि ट्वीट बादलों में खो गया। सौभाग्य से स्क्रीन शॉट्स मदद करने के लिए चारों ओर घूम रहे हैं।”

कांग्रेस ने यूं साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था क्लाऊडी है मौसम, नहीं आऊंगा रडार में”।

येचुरी का ट्वीट, मोदी के शब्द वास्तव में शर्मनाक हैं

वहीं सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा, “मोदी के शब्द वास्तव में शर्मनाक हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात, क्योंकि वो हमारी वायुसेना का अनभिज्ञ और अनप्रोफेशनल के तौर पर अपमान कर रहे हैं। सच्चाई ये है कि वो इस सब के बारे में बात कर रहे हैं, कोई भी देशभक्त ऐसा नहीं करेगा।” उन्होंने आगे लिखा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ किया जाना ठीक नहीं है। मोदी का इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान बेहद नुकसानदेह है। ऐसा कोई व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री नहीं रह सकता है।”

एयर स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा, सुनिए

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी चैनल ‘न्यूज नेशन’ को इंटरव्यू दिया। इसमें पीएम मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, “यह काम टीम ने किया था। रात को 9 बजे मैंने रिव्‍यू किया, फिर रात को 12 बजे रिव्‍यू किया। हमारे सामने समस्‍या थी कि उस समय मौसम खराब हो गया था। यह बात मैं पहली बार बोल रहा हूं, अचानक एक्सपर्ट्स से सुझाव मिला कि एयर स्ट्राइक की डेट बदल दें क्‍या? लेकिन मैंने कहा कि इस मौसम में हम रडार से बच सकते हैं। इस समय आसामान में बादल हैं और बारिश हो रही है, यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है।” पीएम मोदी के इस बयान को गुजरात बीजेपी ने ट्वीट भी किया, हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। लेकिन बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी के उस बयान का वीडियो शेयर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here