पीएम मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, जवानों के पार्थिव शरीर की परिक्रमा कर भारी मन से दी अंतिम विदाई..

0
73

नई दिल्ली 15 फरवरी, 2019। पालम एयरपोर्ट पर शहीदों के पार्थिव शरीर को लाया गया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा अटैक के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पालम एयरपोर्ट पर उन्होंने शहीदों की ताबूतों पर फूलमाला चढ़ाई इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राजनाथ सिंह, अरविंद केजरीवाल और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी श्रद्धांजलि दी।

इस हमले के बाद मोदी कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पूरी हालात पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और इस हमले की कीमत चुकाने की बात कही।

राहुल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। नई दिल्ली में राहुल गांधी ने पालम एयरपोर्ट पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

पुलवामा हमला में शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये देगी उत्तराखंड सरकार।

अखिलेश यादव शहीदों के परिजनों से मिले

अखिलेश यादव ने सोमवार को कन्नौज में पुलवामा अटैक के शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई।

भारत के विदेश सचिव ने चीनी राजदूत से मसूद के बारे में बातचीत की

पुलवामा अटैक पर बैठक के दौरान विदेश सचिव विजय गोखले भारत में चीन के राजदूत लोऊ झाहुई से अलग से मुलाकात की। विदेश सचिव ने उनसे जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधियों को जारी रखने के संबंध में बातचीत की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की ओर से मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की राह में चीन की अड़चन के बारे में भी बात की।

पुलवामा अटैक पर चीन ने जताया शोक

भारत में चीन के राजदूत लु झाहुई, स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री यांग ली ने पुलवामा अटैक पर शोक जताया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिख कर उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। पत्र में कहा गया है कि चीनी सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है।

विदेश मंत्रालय पहुंचे तमाम देशों के प्रतिनिधि

पुलवामा आतंकी हमले पर चर्चा के लिए तमाम देशों के प्रतिनिधि विदेश मंत्रालय पहुंच चुके हैं। अब तक जर्मनी, हंगरी, इटली, यूरोपियन यूनियन, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं।

दक्षिण कोरिया ने की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘आतंकवाद मानवता के खिलाफ अपराध है और उसे किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता। निश्‍चित रूप से इसका खात्‍मा होना चाहिए। हम इसके खात्‍मे के लिए अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय के साथ सक्रियता से काम करते रहेंगे।’

कल संसद भवन की लाइब्रेरी में होगी सर्वदलीय बैठक

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सभी दलों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संसद भवन की लाइब्रेरी में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

श्रीनगरः गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बेस कैंप पहुंचकर पुलवामा हमले में जख्मी हुए जवानों से की मुलाकात।

पुलवामा हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • सेना को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं
  • अलगाववादियों को मिली सुरक्षा की समीक्षा होगी
  • पाकिस्तान से पैसा लेने वालों की सुरक्षा पर विचार किए जाने की जरूरत
  • फौजी काफिले के समय बंद रहेगा सामान्य ट्रैफिक
  • जब बड़ा सैन्य काफिला गुजरेगा तो सामान्य वाहनों को रोका जाएगा

मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को CRPF जवानों पर आत्मघाती हमला हुआ है। CRPF काफिले पर उच्च तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट से आत्मघाती हमला किया गया। जारी हुए नए आंकड़े के मुताबिक, इस हादसे में 40 जवान शहीद हुए हैं। घायलों को आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी मौलाना मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है।

CRPF ने जारी की पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की लिस्ट


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here