पीएम मोदी ने श्रम योगी मानधन पेंशन स्कीम किया लॉन्च, पहले दिन ही करीब 12 लाख मजदूरों के खाते में पहुंचे पैसे, हर महीने मिलेंगे तीन हजार रुपए, जानिए पूरी डिटेल

0
72

05 मार्च 2019, नई दिल्ली। गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री श्रम मानधन पेंशन योजना लॉन्च किया। प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना का शुभारंभ कर पीएम मोदी ने 11,51,000 लाभार्थियों तक 13,58,31,918 रुपये की धनराशि सीधे पेंशन खातों में ट्रांसफर की। इस योजना के तहत फेरी लगा कर सामान बेचने वाले, रिक्शा-ठेला चलाने वाले, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 60 साल के बाद 3000 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने इस योजना के लिए 500 करोड़ रु आवंटित किए हैं।

3 हजार रुपए की पेंशन हर महीने मिलेगी

  • इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों में गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट सबसे ऊपर हैं।
  • श्रम मंत्रालय के मुताबिक, 40 साल तक के कामगार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  • वहीं 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद रजिस्टर्ड व्यक्ति को 3 हजार रुपए की पेंशन हर महीने मिलेगी।
  • योजना में हर महीने 15 हजार रुपए कमाने वाले अंसगठित क्षेत्र के कामगार शामिल होंगे।

वित्त मंत्रालय ने आवंटित किए हैं 500 करोड़ रु

  • इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
  • पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के नाम पर वोट बटोरने वालों ने 55 साल तक देश में राज किया, लेकिन असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कोई योजना नहीं बनाई।
  • जिनके लिए गरीबी सिर्फ फोटो खिचवाने का खेल होता है, जिसे कभी भूखे पेट सोने का दर्द नहीं पता उसके लिए गरीबी एक मानसिक अवस्था होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here