प्रदेश में चौथी बार कमल खिलाने 9 को छत्तीसगढ़ आ रहे पीएम मोदी, कल अमित शाह रमन के जिले में करेंगे प्रचार, कल जारी नहीं होगा घोषणा पत्र..

0
79

03 नवंबर, 2018 रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 4 नवंबर को घोषणा पत्र जारी नहीं करेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 4 नवंबर को संकल्प पत्र जारी करने वाले थे। लेकिन बीजेपी ने फिलहाल तैयारी पूरी होने के बाद भी मेनिफेस्टो जारी करना टाल दिया है।

बीजेपी मीडिया विभाग के संयोजक नलनेश ठोकने ने कहा कि रविवार को ‘कमल दिवाली’ प्रोग्राम की वजह से कार्यक्रम टाल दिया गया है। बीजेपी अब दिवाली के बाद घोषणा पत्र जारी करेगी। बीजेपी कल प्रदेशभर में ‘कमल दिवाली’ मनाएगी।

कांग्रेस ने भी अभी घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। खबर ये भी है कि बीजेपी कांग्रेस के घोषणा पत्र का इंतजार कर सकती है। अमित शाह 4 नवंबर को प्रदेश आ रहे हैं। यहां वे तीन आमसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here