IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह में पहुंचे PM मोदी.. कहा- विश्व को भारत से बहुत उम्मीदें हैं..

0
74

30 सितंबर 2019 ,चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चेन्नई पहुंचे। एक दिन के इस दौरे पर प्रधानमंत्री आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के अलावा कईं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंच प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। मोदी आज अपने इश दौरे पर आईआईटी मद्रास के दीक्षात समारोह में हिस्सा लेने के अलवा सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितर समारो में शामिल होंगे। वहीं आईआईटी मद्रास अनुसंधान पार्क में स्टार्टअप्स पर प्रदर्शनी भी देकेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान आईआईटी के छात्रों को संबोधित भी करेंगे और इसके लिए उन्होंने छात्रों से ट्वीट कर विषय पर आईडियाज भी मांगे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार तमिलनाडु आया हूं। वे चेन्नई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने कहा, “चुनाव के बाद पहली बार आपके राज्य में हूं। चेन्नई आकर हमेशा खुशी होती है। गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपका धन्यवाद।”

पीएम मोदी ने कहा, “देश को महान बनाना सिर्फ सरकार का काम नहीं है बल्कि यह भारत के 130 करोड़ लोगों की भी जिम्मेदारी है। विश्व को भारत से बहुत उम्मीदें हैं, हम देश को इतना महान बनाएंगे कि यह दुनिया के लिए उपयोगी साबित हो।”