PHOTOS: अपने राजनीतिक गुरू के घर पहुंचे सीएम भूपेश, लंच में घर की महिलाओं ने भजिया कड़ही से लेकर टमाटर की चटनी और जिमी कांदा परोसा, देखिए तस्वीरें…

0
75

03 जनवरी 2019 दुर्ग@ कोमल वर्मा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को पहली बार दुर्ग शहर के दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला सरकारी कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री बघेल सबसे पहले अपने राजनीतिक गुरू स्व. वासुदेव चंद्राकर के घर पहुंचे। जहां वासुदेव चंद्राकर की बेटी और पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर ने स्वागत किया। इसके बाद साडा के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण चंद्राकर और सीएम भूपेश के समधी ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद घर की महिलाएं सीएम भूपेश को लंच कराने के लिए फर्स्ट फ्लोर के हॉल में लेकर गई। जहां उन्हें छत्तीसगढ़ी व्यंजन से लेकर गुजराती व्यंजन व अन्य व्यंजन परोसा गया। इसमें टमाटर की चटनी, भजिया कड़ही, जिमी कांदा, दाल, पुड़ी, पापड़, ढोकला, जलेबी समेत अन्य डिश सीएम भूपेश को परोसा गया।

इस दौरान सीएम के साथ सेल्फी लेने का दौर चलता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here