P.hd के नए नियम कायदे में बदलाव होने से घटीं सीटें और कम हो गए शोधार्थी, पिछले दो सालों से पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों को लगा सबसे अधिक झटका..

0
129

10 जून 2019, रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विवि समेत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों की कमी के कारण पीएचडी के लिए इंतजार करने वालों की फेहरिस्त लंबी हो गई है। गाइड नहीं मिलने के कारण शोधार्थियों की संख्या लगातार घट रही है। दो साल पहले यूजीसी ने गाइड लाइन बदली जिसके अनुसार सहायक प्राध्यापक चार, सह प्राध्यापक छह और प्राध्यापक आठ शोधार्थियों को पीएचडी करा सकते हैं। इसके पूर्व इन्हें आठ-आठ छात्रों को पीएचडी कराने की अनुमति थी। इनके अलावा सेवानिवृत्त प्रोफेसर भी पीएचडी करा सकते थे, लेकिन अब वे इस क्राइटेरिया से बाहर हैं। नए नियम से सीटें भी 40 फीसद कम हो गईं।

पिछले साल रविवि में 150 अभ्यर्थी ही पीएचडी के लिए पंजीकृत हो पाए। इसके पहले हर साल 400 शोधार्थी पंजीकृत होते थे। पिछले पांच सालों में कुल 700 पीएचडी छात्र पंजीकृत हुए हैं। हर विभाग में पीएचडी करने के लिए आवेदनों की भरमार है।

नए नियम बनने से बीते दो सालों से पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों को सबसे अधिक झटका लगा है। रविवि के कुलसचिव डॉ. गिरीशकांत पाण्डेय ने कहा कि नये शोध केंद्र खुलने और सुपरवाइजर बनने से नये शोधार्थियों को मौका मिलेगा। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही दुर्गा कॉलेज के 13 पीएचडी छात्रों को गाइड के अभाव में कोर्स वर्क परीक्षा से वंचित होना पड़ा है।

50 फीसद सीट पहले से फुल

प्रदेश के सबसे पुराने पं. रविशंकर शुक्ल विवि में पीएचडी की 750 से अधिक सीटें हैं। इनमें 50 फीसद सीटें भरी हैं। कुछ छात्र पिछले साल से पीएचडी के लिए इंतजार कर रहे हैं। कमोबेश कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि, पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन विवि, बिलासपुर विवि, दुर्ग विवि, सरगुजा व बस्तर विवि में भी यही हालात हैं। रविवि में इस साल खाली सीटों के मुकाबले तीन गुना अधिक आवेदन आ चुके हैं। इनमें नेट और सेट वाले अभ्यर्थी अधिक हैं।

नये केंद्र और गाइड का इंतजार

इस साल कुछ नये कॉलेजों ने शोध केंद्र खुलने का इंतजार है। इसके लिए आवेदन किए गए हैं। वहीं कुछ सहायक प्राध्यापकों ने पीएचडी कराने की पात्रता के लिए आवेदन किए हैं। इससे उम्मीद की जा रही है कि गाइड की संख्या के साथ शोध केंद्र बढ़ जाएंगे।

ऐसे निकल रहे पीएचडीधारी

साल 2016 से 2017 के बीच रविवि में सोशल साइंस के 66, साइंस के 24, आर्ट्स के 31, लाइफ साइंस के 11, एजुकेशन के पांच, कॉमर्स के 27, फिजिकल एजुकेशन के 6, मैनेजमेंट के तीन और टेक्नोलॉजी के दो छात्रों को पीएचडी की उपाधि मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here