विकास कार्यो का भूमिपूजन करने लोगों ने मेयर देवेन्द्र को बुलाया, कार्यक्रम में पहुंचते ही देवेन्द्र ने मोहल्लेवासियों से रखवा दी नींव..

0
72

भिलाई 4 जुलाई, 2019। टाउनशिप के सेक्टर-6 के वार्ड 56 में आज कई विभाग कार्यों का मेयर और विधायक देवेंद्र यादव की उपस्थिती में भूमिपूजन किया गया है। सबसे खास बात थी कि विकास कार्यों का भूमिपूजन के लिए स्थानियों ने मेयर देवेंद्र से आग्रह किया था। जिसके बाद मेयर देवेंद्र यादव विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे। लेकिन भूमिपूजन के वक्त वहां उपस्थित स्थानीय लोगों से ही विकास कार्यों की नींव रखवा दी। इस दौरान सेक्टर-6 के पेवर ब्लॉक, चैनलिंक/मंच नुमा चबूतरा, का भूमिपूजन किया गया।

  • भिलाई महापौर और विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर-6 के वार्ड-56 सड़क नंबर 55-56 में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे..
  • वार्ड पार्षद मालती ठाकुर और मोहल्ले के लोगों ने भूमिपूजन किया।
  • मोहल्ले के लोगों की मांग पर मेयर देवेंद्र यादव ने स्वीकृति दी थी।  
  • विभिन्न आयोजन के लिए मंचनुमा चबूतरा/ चैनलिंक और पेवर ब्लॉक की आवश्यकता को देखते हुए फैसला लिया।
  • सबसे पहले देवेंद्र यादव और पार्षद मालती ठाकुर और मोहल्ले के लोगों ने पूजा अचर्ना की। नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत की और निर्माण कार्य की आधारशिला रखी
  • बारिश के दिनों में होने वाली परेशानियों औऱ गर्मी के दिनों में अधिक तापमान के कारण मोहल्ले वासियों ने इसके लिए मांग की थी। जिसे देखते हुए देवेंद्र यादव ने स्वीकृति दी।

इस अवसर पर देवेंद्र यादव ने कहा कि समय-समय पर यहां पर विभिन्न कार्यक्रम और आयोजन किए जाते हैं। जिसके लिए मंचनुमा चबूतरा/चैन लिंक एवं पेवर ब्लॉक की आवश्यकता थी जिसके लिए शुरुआत आज से हो गई है, कार्य पूरा होने के बाद आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होने जरूर आऊंगा।

भूमि पूजन के दौरान जोन क्रमांक 5 के जोन अध्यक्ष सूर्यकांत सिन्हा, वार्ड 56 की पार्षद मालती ठाकुर, सौरभ दत्ता, निगम भिलाई से प्रभारी जोन आयुक्त जोन क्रमांक 5, संजय अग्रवाल,उप अभियंता प्रिया खैरवार एवं श्वेता महेश्वर सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here