दुर्ग जिले के पाटन, रिसाली सेक्टर कंटेनमेंट जोन घोषित, पढ़ें आस-पास के कौन से इलाके हुए सील

0
7773


दुर्ग 3 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार दुर्ग जिले के अंतर्गत ग्राम फुण्डा, सेलूद, तहसील पाटन एवं रूआबांधा, एच.एस.सी.एल. काॅलोनी, वार्ड नंबर 62 एवं वार्ड नंबर 59 रिसाली सेक्टर, रिसाली, में नए कारोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

आदेशानुसार कन्टेनमेंट जोन के उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में आनेवाली सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर भी प्रतिबन्ध रहेगा।

कन्टेनमेंट जोन में मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकत्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार संभावित लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।