बर्फानी आश्रम राजनांदगांव में 16 को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा पर्व, देशभर से आएंगे गुरु परिवार के भक्तजन और श्रद्धालु, चार दिनों तक होंगे आयोजन, जानिए कब-क्या होगा…

0
217

09 जुलाई 2019 राजनांदगांव। अखिल भारतीय चर्तु: सम्प्रदाय के श्रीमहंत व बर्फानी सेवाश्रम समिति के आशीर्वादक श्रीश्री 1011 योगाधिराज ब्रम्हर्षि बर्फानी दादा की उपस्थिति में 16 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर भव्य श्रद्धाभक्तिभाव पूर्ण चार दिवसीय आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसमें भाग लेने अंचल सहित देशभर के गुरु परिवार के सदस्य व श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहेंगे।

  • संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’ ने बताया कि अंचल सहित देशभर में प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ बर्फानी आश्रम में आषाढ़ मास के पूर्णिमा पर मनाए जाने वाले गुरुपूर्णिमा पर चार दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
  • श्री बर्फानी दादा जी की उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस गुरुभक्ति के महान पर्व पर गुरुचरण वंदना के साथ ही अनेक श्रद्धाभक्तिभाव पूर्ण आयोजन 13 से 16 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे।
  • 13 जुलाई को संध्या 5 बजे से संस्कारधानी के प्रसिद्ध भजन मंडली और श्याम के प्यारे राजेश शर्मा, गणेश मिश्रा व हरि सत्संग भजन मंडली के द्वारा भजनों व सुंदरकांड की प्रस्तुति होगी।
  • 14 जुलाई को संध्या 4 बजे से राजधानी रायपुर के श्रद्धालुओं द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा व सुंदरकांड की प्रस्तुति।
  • 15 जुलाई को दोपहर 4 बजे से अंचल के प्रसिद्ध राम रहीम जगराता ग्रुप राजिम अभनपुर के प्रसिद्ध भजन गायक इकबाल खान व साथियों के द्वारा संगीतमय सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी।
  • 16 जुलाई गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्रात: 8 बजे से जय भारत बैण्ड पार्टी की मधुर ध्वनियों पर श्री गुरु शोभायात्रा।
  • 9 बजे से श्री गुरुचरण पूजन व आरती एवं राजनांदगांव के प्रसिद्ध भजन व लोक गायक मयुर सूर्यवंशी, योगेश अग्रवाल, गफ्फार खान, राजेश मारु, विष्णु कश्यप, योगेश ठावरे व बैगा ग्रुप के गायक व संगीतकारों के सुमुधुर संगीत पर भजनों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
  • इसके पश्चात अपरान्ह 4 बजे से जिले के आलीखुंटा ग्राम की जय मां रक्तकाली जस झांकी मंडली के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

बर्फानी बाबा आ गए आश्रम

  • इससे पूर्व आयोजन में सम्मिलित होने व श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करने श्री बर्फानी दादा जी का नगर आगमन हो चुका है।
  • इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, श्रीगुरुचरण सिंह छाबड़ा, महेन्द्र लुनिया, दामोदर अग्रवाल, बलविंदर सिंह भाटिया, संजय खंडेलवाल, मनीष परमार, आलोक बिंदल, कुलबीर सिंह छाबड़ा, योगेन्द्र पांडे, संतोष खंडेलवाल, गोलू सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चरण पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here