पापा के सपने को किया साकार, पद्मिनी साहू बनीं CA..

0
136

14 अगस्त 2019, रायपुर। राजधानी रायपुर शिवानंद नगर खमतराई निवासी पद्मिनी साहू ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा परिणामों में सफ लता अर्जित की है। पद्मिनी साहू के सीए बनने पर उनके परिवारवालों ने बधाई दी। साथ ही साहू परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पद्मिनी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सीए बनने की सफर

पद्मिनी ने सीए की परीक्षा को अपना लक्ष्य मानते हुए अपने पापा मंशाराम साहू के मार्गदर्शन में अपनी पढ़ाई जारी रखी और सीए बनने की सफलता अर्जित की।
पद्मिनी ने बताया कि १२वीं के बाद ही उन्होंने सीए बनने का फैसला कर लिया था। उन्होंने अपने पापा को चैलेंज किया था कि मैं सीए बनके ही रहूंगी और मंगलवार को रिजल्ट जारी हुआ उसमें नाम सलेक्ट हो गया और मुकाम हासिल कर ली।

मेहनत से पूरा किया मुश्किल सफर

सीए बनना आज के दौर में अधिकतर युवाओं का सपना होता है। लेकिन यह मुकाम हासिल करने के लिए जो मेहनत और वक्त लगता है, वह कई युवाओं को सफर अधूरा छोडऩे पर ही मजबूर कर देता है, लेकिन रायपुर की पद्मिनी साहू ने यह भी साबित किया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं। पद्मिनी ने बताया कि सीए की तैयारी मुश्किल जरूर थी, लेकिन लक्ष्य तय कर लिया था तो मुसीबतें आसान होती चली गईं। पद्मिनी बताती हैं कि सीए की तैयारी करने वाले युवाओं को लगन छोडऩे के बजाय तेजी से बदलती तकनीकों से रूबरू होने के साथ तैयारी करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here