वैशालीनगर में बवाल, आज संगठन के कई पदाधिकारी देंगे इस्तीफा, अगर भाजपा जिलाध्यक्ष सांवला राम डाहरे भी दिए इस्तीफा दिए तो अहिवारा से भाजपा बनाएगी नया प्रत्याशी, पढ़िए वो दो नाम…

0
91

30 अक्टूबर, 2018 भिलाई। भाजपा में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले पाटन और अहिवारा में टिकट को लेकर माहौल गरमाया और अब वैशालीनगर सीट को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। भाजपा ने वैशालीनगर से मौजूदा विधायक विद्यारतन भसीन को प्रत्याशी बनाया है। लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सरोज पांडेय के भाई राकेश पांडेय के समर्थक भारी आक्रोशित हो गए। सभी ने रिसाली में बैठक की और तय किया कि संगठन में काम नहीं करेंगे। ऐसा फैसला करने वालों में ज्यादातर भाजपा जिला के विंग पदाधिकारी, भाजयुमो और महिला मोर्चा की पदाधिकारी शामिल है।
खबर तो यह भी है कि भाजपा जिलाध्यक्ष और भाजपा से अहिवारा प्रत्याशी सांवला राम डाहरे भी इस्तीफा दे सकते हैं। अगर डाहरे इस्तीफा दिए तो उन्हें अहिवारा से टिकट छोड़नी होगी। ऐसे में भाजपा किसी अन्य दावेदार को उम्मीदवार बनाएगी। डाहरे इस्तीफा देंगे या नहीं? इसका फैसला अब से कुछ ही देर में होगा। इस्तीफा देने की संभावना इसलिए ज्यादा क्योंकि डाहरे सरोज पांडेय और राकेश पांडेय के कट्‌टर समर्थक माने जाते हैं। अब डाहरे पर पार्टी से इस्तीफा देने का दबाव होगा।

भाजपा इन्हें बना सकती है अहिवारा से उम्मीदवार
– भिलाई-3 चरोदा निगम की महापौर चंद्रकांता मांडले का नाम सबसे ऊपर है। टिकट के लिए डाहरे की प्रतिस्पर्धा चंद्रकांता के साथ ही रही है।
– अहिवारा के पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी प्रत्याशी हो सकते हैं। कोर्सेवाड़ा ने भी इस बार टिकट मांगी थी, लेकिन संगठन ने उन्हें टिकट के लायक नहीं समझा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here