जयंती स्टेडियम के सामने कचरा फेंकने का खिलाड़ियों ने किया विरोध, स्वास्थ्य प्रभारी केके यादव ने ट्रैक्टर रोकने वाले पर एफआईआर करने की दी चेतावनी, बदबूदार हवा में अभ्यास करते रहेंगे खिलाड़ी

0
58
सीजी metro.com भिलाई
सोमवार को जयंती स्टेडियम के सामने खाली मैदान में कचरा फेंकने का खिलाड़ियों ने जबरदस्त विरोध किया तथा कचरा लेकर आए ट्रैक्टरों को रोक दिया। स्वास्थ्य प्रभारी केके यादव और जयंती स्टेडियम में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे लोगों एवं खिलाड़ियों ने कचरा फेंकने का जबरदस्त विरोध किया। विरोध करने वालों को  यादव ने खिलाड़ियों को धमकी दी यदि ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की गई तो सब के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। खिलाड़ियों का कहना है कि वे शुद्ध हवा लेने यहां पर आते हैं और इस स्थिति को बीएसपी प्रबंधन खराब कर रहा है। कचरा जला कर वायु प्रदूषित कर रहा है तथा कचरा जलाना वैसे भी गैरकानूनी है लेकिन प्रबंधन अपने इन हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।  सुबह का वातावरण बदबू एवं धुएं से प्रदूषित हो रहा है।
गणतंत्र दिवस के दिन रहेगा कचरे का ढेर
26 जनवरी की तैयारी बीएससी प्रबंधन जोर-शोर से कर रहा है, प्रबन्धन हर साल की तरह स्टेडियम का रंग रोगन कर रहा है। दूसरी तरफ जयंती स्टेडियम के ठीक सामने कचरा एकत्रित करके बीएसपी प्रबंधन गणतंत्र दिवस के खुश माहौल को गंदा करने में लगा है। स्वास्थ्य प्रभारी केके यादव का कहना है कि इस कचरे के ढेर से खाद बनाया जाएगा। केके यादव ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी स्थिति में कचरा फेंकना बंद नहीं करवाएंगे यह तभी होगा जब उच्च प्रबंधन कचरा फेंकने के लिए मना करेगा। बीएसपी के ईडी पर्सनल केके सिंह का कहना है उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जयंती स्टेडियम के सामने कचरा फेंका जा रहा है। विधायक एवं मेयर देवेंद्र यादव ने भी कचरा फेंकने पर आपत्ति जताई तथा 3 जनवरी की बैठक में इस पर निर्णय सकारात्मक फैसला हो जाने की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here