BREAKING: पूर्व सीएम रमन के दामाद पुनीत गुप्ता की मुशिकले और बढ़ी, गिरफ्तारी की डर से विदेश न भाग जाए इसलिए पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस…

0
63

05 अप्रैल 2019, रायपुर। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। डॉ पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ रुपए से अधिक राशि की अनियमितता का आरोप है। बीते दिनों पुलिस ने डॉ पुनीत गुप्ता के ठिकानों की तलाशी ली थी। डॉ पुनीत गुप्ता करोड़ों रुपए का घोटाला कर फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। इस संबंध में एसपी आरिख शेख ने पुष्टि की है।

  • डीकेएस हॉस्पिटल घोटाले मामले में पुलिस ने पहले डॉ. पुनीत गुप्ता को नोटिस जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए पुलिस से राहत मांगी थी, लेकिन पुलिस ने राहत देने से इंकार करते हुए उन्हें पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा था।
  • लेकिन इस दिशा में डॉ. गुप्ता की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने के बाद उनके विदेश जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है।
  • लुकआउट नोटिस जारी करने से पहले पुलिस ने डीकेएस हॉस्पिटल स्थित डॉ. पुनीत गुप्ता के केबिन में लगे डिजिटल लॉकर को टेक्निशियन की मदद से खोला गया था,जिसमें लॉकर में कुछ नहीं मिला।
  • वहीं दिन के दूसरे घटनाक्रम में स्वयं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डीकेएस घोटाले से जुड़ी फाइलों के गायब होने की बात प्रेस से मुलाकात के दौरान कही।
  • इन सबके बीच लुकआउट नोटिस जारी होने से डॉ. पुनीत गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here