दुर्ग निगम में पहले दिन ही अव्यवस्थाओं की भेट चढ़ा राशनकार्ड वितरण अभियान, विधायक वोरा ने संभाला मोर्चा, अधिकारियों को किया तलब, दिये सख्त निर्देश.. बोले- हर गरीब का बनना चाहिए राशनकार्ड..

0
77

दुर्ग 3 अगस्त, 2019। दुर्ग निगम क्षेत्र में आज से 12 वार्डों में राशन कार्ड बांटने का अभियान शुरु हुआ। लेकिन पहले ही दिन शिविर अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। हालांकि दुर्ग विधायक अरुण वोरा के हस्तक्षेप के बाद मामला कुछ संभला। दरअसल दुर्ग निगम ने आज से राशन कार्ड वितरण अभियान की घोषणा की। जिसमें पहले दिन वार्ड-1 के चंद्रशेखर आजाद मीडिल स्कूल के अलावा कही और शिविर ही नहीं लगाया गया। जिसके कारण बड़ी संख्या में सभी 12 वार्डों के हितग्राही भटकते रहे। सैकड़ों हितग्राही तो वितरण स्थल तक पहुंचे। लेकिन घंटों बाद उन्हे सूचना दी गई कि आज सिर्फ चंद्रशेखर स्कूल में ही शिविर लगाया जाएगा। यहीं नहीं 13 सौ से अधिक आवेदनों में से केवल 7 सौ कार्ड ही पहुंचे थे। जिससे अधिकतर हितग्राही ना सिर्फ भटक रहे थे बल्कि कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से 1-1 कार्ड ढूंढने में घंटो समय भी लग रहा था।

विधायक अरुण वोरा को दी गई सूचना

नाराज हितग्राहियों ने दुर्ग विधायक अरुण वोरा को इस अव्यवस्था की सूचना दी गई। जिसके बाद विधायक वोरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ सभापति राजकुमार नारायणी, वरिष्ठ पार्षद राजेश शर्मा, अब्दुल गनी, राजकुमार वर्मा व प्रवक्ता अंशुल पांडेय के साथ शिविर स्थल पर पहुंचे। जहां विधायक वोरा ने आयुक्त इंद्रजीत बर्मन औ खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा को तलब किया।

  • विधायक अरुण वोरा ने अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए शिविर स्थल में अव्यवस्था को दुरुस्त करने के शख्त निर्देश दिये।
  • साथ ही कहा कि शहर में आए 34 हजार राशन कार्ड नवीनीकरण के आए आवेदनों में किसी के लिए भटकाव की स्थिति नहीं होनी चाहिए।
  • सभी वितरण स्थलों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही वितरण शेड्यूल एवं पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की सूची चस्पा किये जाने के निर्देश दिये है।
  • विधायक वोरा ने वार्ड पार्षदों को भी सूची की प्रति मुहैया करवाई जाए। जिससे सभी पांच रंगों लाल, पीला, नीला, काला एवं स्लेटी के राशन कार्ड बांटने में सुविधा हो सके।
  • उन्होंने कहा कि बीपीएल के परिवारों में कोई भी हितग्राही छूटना नहीं चाहिए। इसके लिए दावा आपत्ति की तारीख बढ़ाने के लिए भी शासन से मांग की जाएगी। ताकि अपात्रों को एक मौका और मिल सके।
  • विधायक वोरा ने वार्ड-1 निवासी गंगा बाई, कांति वैष्णव और गौरी बाई को लाल रंग का राशन कार्ड देकर शिविर की शुरुआत की।