कलेक्टर के दौरे में अधिकारी रहे नदारद , 1 दिन का वेतन काटने सहित नोटिस जारी

0
1038

बलौदाबाजार 3जुलाई 2020 कलेक्टर सुनील कुमार जैन द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों के मुख्यालयों का दौरा किया गया। इस दौरान सिमगा में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्रेष्ठ संभरकर अनुउपस्थित मिले। कलेक्टर द्वारा कर्मचारियों से जवाब-तलब के दौरान संतोषप्रद जवाब न मिलने के कारण संबंधित अधिकारी के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देतें हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

इतना ही नहीं कार्यालय में गंदगी देखने पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास संजुला शर्मा को तलब करतें हुए तत्काल दो दिनों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह शिक्षा कार्यालय में कुल 11 कर्मचारियों में 3 अधिकारी कार्यालयीन समय मे अनुपस्थित मिले जिस पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस.के.गेंदले को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कलेक्टर श्री जैन ने आज भाटापारा एवं सिमगा शहर में नगर पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालय सहित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर वहाँ स्थित विभिन्न शाखाओ के कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्या को समझने का प्रयास किया गया। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों से कहा कि वह अपने निर्धारित समय मे कार्यालय में उपस्थित होकर अपना काम पूरा मेहनत एवं ईमानदारी से करें। जनहित के कार्यों में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के कार्यों से ही प्रशासन का काम दिखता हैं। इसलिए अपने कर्तव्यों का पालन पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

विभिन्न जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

सिमगा में तहसील अधिवक्ता संघ प्रतिनिधि मंडल ने तहसील कार्यालय में होने वाले समस्याओं की जानकारी कलेक्टर को दी। श्री जैन ने उनकी बातों को सुनकर समास्या को शीघ्र ही निदान करने का आश्वासन दिया गया। भाटापारा शहर में पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मिलकर शहर में होने वाली मूलभूत समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने भाटापारा सीएमओ को समस्याओं को जल्द ही सुधारने के निर्देश दिये गये।

बरसात में बस्तियों में पानी भरने,ओवरब्रिज में लाइट की समस्या सहित एक सफ़ाई मशीन के बारे में विशेष कर बताया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक, सिमगा एसडीएम धनी राम रात्रे, भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत, नायब तहसीलदार प्रवीण तिवारी, हरिशंकर पैकरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।