ओडिशा- छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर एनकाउंटर.. सुरक्षाबलों ने किये वर्दीधारी नक्सली के शव बरामद.. इधर आईजी बोले- जगह-जगह खून के धब्बे और घसीटने के निशान.. कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना..

0
108

15 अक्टूबर 2019 जगदलपुर। बस्तर में सुरक्षा बलों के जवान अपने एग्रेसिव मोड पर आ गए हैं यही वजह है कि नक्सली लगातार बैकफुट पर नजर आ रही है। इसी बीच एक अच्छी खबर आ रही है कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सरहद पर माओवादियों के सुरक्षित ठिकाने तुलसीडोंगरी पहाड़ी के जंगल में सुरक्षा बलों ने धावा बोल दिया। इस दौरान एनकाउंटर में मारे गए वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया है इसके साथ ही कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना भी है। बता दे तीन दिनों से चल रहे दोनों राज्यों के संयुक्त सर्चिंग अभियान में मंगलवार को सुबह छत्तीसगढ़ के डीआरजी और एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।

बस्तर रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा है कि घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान जगह-जगह खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान पाए गए हैं जिससे मुठभेड़ में अन्य कई नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना है। पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग जारी है।

13 अक्टूबर को रवाना हुई थी टीम

पुलिस के पास इस बात की पुख्ता सूचना थी कि सुकमा जिला के अंतर्गत चांदामेटा, किरमिट्टी, तुलसी डोंगरी के दलदली क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति बनी हुई है।