अब भानुप्रतापपुर तक सरपट दौड़ेगी ट्रेनें, निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे के अधिकारी, 110 की स्पीड से हुआ ट्रायल रन, रावघाट रेल लाइन का फस्ट फेस का काम पूरा..

0
98

भिलाई 27 मार्च, 2019। भिलाई इस्पात संयंत्र के जीवनी रावघाट परियोजना के लिए रेल लाइन बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है। ताजा मामले में मिशन रावघाट के तहत भानूप्रताप पुर के आगे केवटी तक रेल लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। लाईन कार्य पूरा होने के बाद बुधवार को आयुक्त रेलवे सेफ्टी एके राय द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण दल के साथ भानुप्रतापपुर से केवटी तक मोटर विन्डो ट्राली से लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान नवनिर्मित मेजर ब्रिजों का भी निरीक्षण किया गया। उसके बाद वापसी में सीआरएस स्पेशल से केवटी से भानुप्रतापपुर तक 110 किमी का स्पीड ट्रायल रन किया गया।

उल्लेखनीय है कि दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर परियोजना के तहत कुल 235 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाने का कार्य छत्तीसगढ़ शासन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, एनएमडीसी, आरवीएनएल के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।

  • जिसके प्रथम चरण में रायपुर रेल मंडल ने दल्लीराजहरा-रावघाट नई रेल लाइन 95 किलोमीटर तक जाने का लक्ष्य रखा है।
  • जिसके तहत दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर तक कुल 34 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है।
  • रायपुर-दल्लीराजहरा-भानुप्रतापपुर तक यात्रियों को रेल सुविधा दी जा रही है।
  • इसी रेल लाईन का विस्तार भानुप्रतापपुर से केवटी तक 8.2 किलोमीटर और कर दिया गया है।
  • भानुप्रतापपुर से केवटी के प्रारम्भ हो जाने से वहां के लोगों को रेल की सुविधा मिलने के साथ ही क्षेत्र के विकास की रफतार भी तेज हो सकेगी।
  • सेफ्टी कमिश्रर के निरीक्षण के बाद ही होता है ट्रेनों का परिचालन
  • आज रेलवे सेफ्टी कमिश्रर ने निरीक्षण के बाद स्पीड ट्रायल लिया जो सफल रहा।

बता दें कि कहीं भी रेलवे लाइन बिछाने के बाद सेफ्टी कमिश्रर की अनुमति के बाद ही गाडियों का परिचालन प्रारंभ होता है। इसी संदर्भ में एस ई सर्कल के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी दक्षिण पूर्व सर्कल कोलकाता से एके राय ने आज उक्त लाइन का निरीक्षण किया। उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, प्रधान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सोनवीर सिंह, मुख्य ट्रैक इंजीनियर बीआर कनवार मुख्य योजना प्रबंधक, आरवीएनएल आनंद सिंह सहित बिलासपुर मुख्यालय के अधिकारी तथा रायपुर रेल मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here