अब सभी दुकानें खोलने की टाइम लिमिट खत्म.. त्यौहार को देखते हुए कलेक्टर ने लिया फैसला.. आदेश जारी..

0
97

बिलासपुर। कोरोना काल में भी अब सभी दुकानें पहले की तरह अपने पूर्व निर्धारित समय में खुलेंगी और बंद हो सकेंगी। त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकानों को पहले की तरह खुलने और बंद होने की छूट दी है।

बता दें कि लॉकडाउन की पाबंदी हटने के बाद जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को रात 8 बजे तक ही खुलने का आदेश जारी किया था। वहीं अब इस पर रोक हटा ली गई है। जिला प्रशासन ने आज नया आदेश जारी करते हुए व्यवसायिक गतिविधियों के लिए तय समयावधि की पाबंदी खत्म कर दी। हालांकि ग्राहकों और दुकानदारों को कोरोना प्रोटाकॉल का पालन करना होगा। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। इसके बाद दशहरा और फिर दिवाली का त्योहार है।