सड़कों पर पाए जाने वाले आवारा पशुओं के मालिकों की अब खैर.. होगी कानूनी कार्रवाई.. 165 निकायों में यातायात सुधारने नगरीय प्रशासन विभाग की पहल..

0
108

रायपुर 26 सितंबर, 2019। सड़क पर घूमते व बैठे आवास मवेशियों से दुर्घटना लगातार बढ़ रही है। वहीं बारिश के मौसम में इसका आकड़ा काफी बढ़ गया है। इस संबंध में राज्य शासन ने हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर छत्तीसगढ़ के 165 निकायों के आयुक्तों और CMO को निर्देशित किये है।

हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुसार..

  • सड़क यातायात में बांधा उत्पन्न कर रहे मवेशियों को गली, सड़क और राजमार्गों से हटाना
  • हटाए गए पशुओं के लिए आरक्षित स्थान प्रदान करने की व्यवस्था
  • सड़कों और राजमार्गों में पाए जाने वाले पशुओं के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया गया है।