अब तो ट्रेन में भी होने लगी शराब तस्करी, भिलाई के इन 3 लड़कों ने पुलिस की कर चुके थे नींद हराम, इन्हें पकड़ने नांदगांव पुलिस ने एक-एक बोगी में की जांच

0
148

31 अक्टूबर 2018 राजनांदगांव। क्राइम ब्रांच ने 29 अक्टूबर की रात तीन शराब तस्कारों को पकड़ा है। ये तस्कर मध्यप्रदेश से शराब की खेप शिवनाथ एक्सप्रेस से ला रहे थे। आरोपियों के राजनांदगांव स्टेशन में उतरने के बाद शराब कार में भरते ही पुलिस ने पकड़ लिया। क्राइम ब्रांच को ट्रेन से शराब तस्करी की शिकायत मुखबिर से मिली थी। सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं। इनमें सेक्टर-4 निवास जगदीश पिता निराकरण गोड़ (24), रामनगर सुपेला निवासी ईश्वर पिता नंदराम साहू (23) और सेक्टर-4 के ही रहने वाले युगल किशोर पिता नारायण सिंह का नाम शामिल है। आरोपियों पास से 15 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत 70 हजार रुपए व तस्करी में इस्तेमाल होने वाले कार को जब्त किया है।

पुलिस ने कुछ ऐसे किया मामले का खुलासा…
– राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
– जिला क्राईम ब्रांच की टीम अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने कई दिनाें से लगी हुई थी। पूर्व शराब तस्करों पर लगातार निगाह रख रही थी। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 29 अक्टूबर को मुखबीर क्राईम ब्रांच के टीम को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के खवासा से शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से अवैध शराब बिक्री हेतु नागपूर की ओर से दुर्ग ले जायी जा रही है।
– सूचना मिलते ही उक्त सूचना के बारे में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए तत्काल क्राईम ब्रांच की कई टीमें बनाकर डोगरगढ़ स्टेशन में शिवनाथ एक्सप्रेस में सवार होकर प्रत्येक बोगी की गहन जांच की गई।
– राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन पहुचने पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन से उतरते दिखे जो अपने साथ भारी भरकम बैग रखे थे, जो स्टेशन के मुख्य रास्ते से न जाकर स्टेशन पारा के छोर वाले रास्ते से लुक छिपकर जा रहे थे, टीम द्वारा उनका पीछा किया गया जो मारूती स्विफ्ट डिजायर में अपने समानों को लोड कर भागने की फिराक में थे।
– टीम द्वारा बड़ी ही चतुराई से उक्त वाहन की घेराबंदी कर जांच की गई। वाहन की चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब मिला।
– लोगों से पूछताछ करने पर सबकुछ खुलासा कर दिया।
– क्राईम ब्रांच की टीम अवैध शराब परिवहन के खिलाफ लगातार कार्य कर रही है।
– क्राईम ब्रांच के द्वारा पखवाड़े भर में अवैध शराब के खिलाफ लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही है।
– जिसमे जिले तथा आसपास के जिलों के कुख्यात तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here