अब रायपुर में ही हो जाएगी HIV संक्रमितों की खून जांच, जल्द रायपुर मेडिकल कॉलेज में शुरू होगा HIV वायरल लोड टेस्टिंग सेंटर, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे लोकार्पण..

0
65

06 जुलाई 2019, रायपुर। रायपुर मेडिकल कॉलेज में बहुत जल्द एच.आई.व्ही. वायरल लोड टेस्टिंग सेंटर शुरू किया जा रहा है। सेंटर में वायरल लोड टेस्टिंग मशीन लगने के बाद अब HIV संक्रमित व्यक्तियों के शरीर में वायरल लोड की जांच रायपुर में ही हो जाएगी। आपको बता दे पहले इसकी जांच के लिए ब्लड सेंपल मुंबई या कोलकाता भेजना पड़ता था। लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव 8 जुलाई को पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में सेंटर का लोकार्पण करेंगे।

एच.आई.व्ही. संक्रमितों को सेंटर में वायरल लोड जांच की सुविधा निःशुल्क मिलेगी। वायरल लोड टेस्टिंग एच.आई.व्ही. संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए प्रभावी प्रबंधन की नई तकनीक है। एच.आई.व्ही. वायरल लोड टेस्टिंग मशीन से शरीर में एच.आई.व्ही. वायरस की मात्रा की जांच की जा सकती है। वर्तमान में ली जा रही दवाईयों का शरीर में कितना असर हो रहा है, इसका पता भी इस मशीन से लगाया जा सकता है।

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संस्था (NACO – National Aids Control Organization) द्वारा सभी राज्यों को एच.आई.व्ही. वायरल लोड टेस्टिंग मशीन दी गई है। छत्तीसगढ़ में यह पहली और एकमात्र मशीन है जिससे एड्स पीड़ितों में एच.आई.व्ही. संक्रमण की गंभीरता की मात्रात्मक जानकारी मिल सकेगी। एच.आई.व्ही. संक्रमितों की बेहतर देखभाल और उनके उपचार के प्रभावी प्रबंधन में यह सेंटर बेहद कारगर साबित होगा। छत्तीसगढ़ में एच.आई.व्ही. पीड़ितों के लिए निःशुल्क सेवाओं और इलाज का दायरा बढ़ने के साथ ही उनकी जीवन प्रत्याशा बढ़ाने में वायरल लोड टेस्टिंग सेंटर से खासी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here