250 से ज्यादा वकीलों को नोटिस जारी, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर हो सकती हैं कार्रवाई..

0
93

बिलासपुर 6 जुलाई 2019 । 250 से अधिक वकीलों को नोटिस जारी किया है। स्टेट बार काउंसिल ने नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश अधिवक्ताओं द्वारा एडवोकेट्स वेलफेयर फंड के अधिनियम के तहत जारी किए गए टिकट का वकालतनामा में उपयोग नहीं किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन प्रभाकर चंदेल ने प्रदेश के कई जिला न्यायालयों में अपनी टीम को भेजकर जांच करवाई थी।

बताया जा रहा है कि एडवोकेट्स वेलफेयर के लिए जारी टिकट को वकालत नामे में उपयोग नहीं करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों में एक टीम द्वारा जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट के आने के बाद शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि अगर वकीलों की तरफ से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई की जा सकती है।

स्टेट बार के चेयरमैन प्रभाकर चंदेल का कहना है कि अधिवक्ताओं के वेलफेयर के लिए टिकट जारी किया गया था। उन टिकटों को वकालतनामे में लगाना अनिवार्य है। क्योंकि उससे आने वाली राशि का उपयोग अधिवक्ताओं के वेलफेयर फंड के रूप में इस्तेमाल की जाती है और पिछले डेढ़ सालों से अधिवक्ताओं के द्वारा इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है।

प्रभाकर चंदेल ने बताया कि मामले को लेकर बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से भी चर्चा की गई है। जिसको लेकर करीब 250 अधिवक्ताओं को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर स्टेट बार काउंसिल उनपर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here