शिकायत पर नहीं लिया एक्शन तो सीएम भूपेश को कर दी कप्लेंट, 24 घंटे के भीतर कर्मचारी सस्पेंड, निगम कमिश्नर को नोटिस जारी.. पढ़िए क्या हैं मामला..

0
115

रायपुर 04 जुलाई 2019। सीएम भूपेश बघेल के जिले के लोगों की शिकायत को सरकार ने गंभीरता से लिया है। समस्या का निराकरण नहीं करने पर दुर्ग निगम के टाइम कीपर शिव वर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं निगम कमिश्नर सुनील अग्रहरि को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।  

दरअसल दुर्ग निगम क्षेत्र के बोरसी के रहने वाले रवि नायक ने टोल फ्री नंबर 1100 पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसे दुर्ग निगम के टाइमकीपर को कार्यवाही करने कहा गया था। लेकिन शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री को इसकी शिकायत की गई। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

इधर नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने सभी निकायों के अधिकारियों को चेतावनी दी है। लोगों की समस्याओं का समाधान के लिए प्राथमिकता दें। और संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। वहीं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ खत्म कार्रवाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here