New Year 2021: राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी नए साल की बधाई, जानें किसने क्या कहा?….

0
53

Happy New Year 2021: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के इस कठिम समय में सभी से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील करते हुए नए साल 2021 की शुभकामनाएं दी हैं। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से 1 जनवरी 2021 को ट्वीट करते हुए लिखा, ”नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है।”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ”आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आगे बढ़ें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ”आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि ला सकता है। आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो सकती है।”