प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र अप्रैल की बजाय जुलाई से शुरू की जाए : ज्ञानचंद जैन

0
145

भिलाई। कांग्रेस नेता ज्ञानचंद जैन ने मुख्यमंत्री को संदेश कर आग्रह किया है की केंद्र व प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं का नया सत्र जो अप्रैल 2020-21वर्ष में शुरू होता है। उसका समय बदल कर जुलाई 2020 से शुरू किया जाना चाहिए। प्रवेश संबंधी सभी औपचारिकता जुलाई माह में ही पूरी की जानी चाहिए। शिक्षण शुल्क में निजी शिक्षण संस्थाओं में शुल्क कम की जानी चाहिए और ऐसे परिवार जो कोरोना वायरस संक्रमित रोग से प्रभावित हैं। उस परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के आदेश निजी शिक्षण संस्थानों को दिए जाने चाहिए।

ज्ञानचंद जैन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मानव संसाधन मंत्रालय नई दिल्ली को भी पत्र लिखकर केंद्र सरकार की शिक्षण संस्थाओं पर भी यही नियम लागू करने की बात करें। यदि ऐसा निर्णय हमारे सम माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दिशा निर्देश पर कैबिनेट की बैठक में ले लिए जाते हैं तो मैं समझता हूं कि छत्तीसगढ़ के उन सभी नौनिहाल बच्चों को और उनके माता-पिता को बहुत बड़ी राहत मिल जाएगी और अप्रैल माह को लेकर जो संशय की शिकायतें आ रही है उस पर भी रोक लगेगी। सभी शिक्षण संस्थानों को इस संबंध में दिशा-निर्देश भी तत्काल दिए जाने चाहिए। ताकि अनावश्यक भटकाव की स्थिति से बचें ।

ज्ञानचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव को साधुवाद भेजते हुए उनके द्वारा पूरे प्रदेश स्तर पर संक्रमित कोरोना वायरस के प्रभाव के लिए शासकीय सेवा के अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं के जिम्मेदार सदस्यों सहित नगरी निकाय एवं पंचायती सेवा से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों को जिस तेजी से जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुए कार्य में जिलाधीश के माध्यम से जिम्मेदारियां दी है। वह सभी अपनी जिम्मेदारियों का अच्छी तरह निर्वाह कर रहे हैं निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ वासी कोरोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारी से बहुत जल्द निजात पा लेंगे ।