NEET 2020: मेडिकल कोर्सेज एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.. ऐसे करें आवेदन..

0
124

रायपुर/नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने MBBS और BDS सहित अंडरग्रेजुएट लेवल के मेडिकल कोर्सेज एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Exam 2020) के लिए आज से आवेदन शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन की पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं।

आवेदन करने विद्यार्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जाना होगा। इस साल भी परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा पेन-पेपर मोड से होगी। आवेदक 27 मार्च से एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं। परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा।

इस बार और सख्त हो सकते हैं नियम

बीते साल हुए नीट एग्जाम (NEET Exam) लेकर नतीजे तक विवाद हुआ था। जिसके बाद अब एजेंसी परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव कर सकती है। कहा जा रहा है कि आवेदन पत्र भरने के लिए लाइव फोटो अपलोडिंग और अतिरिक्त दस्तावेजों की जरूरत होगी। एनटीए इस सबंध में अधिक जानकारी साझा करेगा।

नीट परीक्षा 1 घंटे की होगी। जिसमें तीन सेक्शन होंगे। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय शामिल रहेंगे। पेपर 180 अंकों का होगा। जिसमें हर एक सेक्शन 45 अंक का होगा। तैयारी के सेलेबस में संबंधित विषयों में कक्षा 11 और 12 की एनसीईआरटी(NCERT) की पाठ्य पुस्तकें शामिल है।

होगी नेगेटिव मार्किंग

प्रत्येक सही उत्तर को प्लस चार अंक मिलेंगे और हर गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग होगी। जिस प्रश्न को आप हल नहीं करेंगे उसकी कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

नीट 2020 (NEET 2020): महत्तवपूर्ण तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख 2 दिसंबर 2019

आवेदन खत्म होने की तारीख 31 दिसंबर 2019

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2020

आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख 15 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 27 मार्च 2020

नीट 2020 एग्जाम 3 मई 2020

रिजल्ट जारी होने की तारीख 4 जून 2020

शैक्षिक योग्यता –

उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो।

उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश 50% अंकों के साथ पास की हो।

नीट 2020 एग्जाम पेटर्न
नीट 2020 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन ऑफलाइन मोड से किया जाएगा। छात्र नीचे से नीट 2020 एग्जाम पेटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एग्जाम मोड – ऑफलाइन (पेन-पेपर बेस्ड)
एग्जाम टाइप – मल्टीपल चाइस क्वश्चन्स (एमसीक्यू)
कुल समय – 3 घंटे
कुल प्रश्न – 180
कुल अंक – 720
विषय – फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी (बोटनी / जूलॉजी)
मार्किंग स्कीम – सही उत्तर (+4) और गलत उत्तर (-1)
विषय प्रश्न अंक
बायोलॉजी 90 360
फिजिक्स 45 180
केमेस्ट्री 45 180
कुल 180 720