नक्सलियों ने CAA और NRC का किया विरोध.. ताड़ोकी इलाके में फेंके पर्चे.. गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार का किया आह्वान..

0
120

कांकेर 23 जनवरी, 2020। नक्सलियों ने CAA का विरोध किया है। छत्तीसगढ़ में माओवादियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने पर्चा फेंक कर सीएए पर अपना विरोध जताया है। एनआरसी तथा सीएए को वापस लेने की मांग की है। ताड़ोकी थाना इलाके में घोटुलबेड़ा और चेहरीपारा के पास भारी मात्रा में माओवादियों ने पर्चा फेंका है। इन पर्चों में लंबी बीमारी से मारे गए मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर रमन्ना का जिक्र किया गया है।

गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने का भी आह्वान किया गया है। इस बीच माओवादियों ने 20 से 26 जनवरी तक विरोध सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। बता दें कि चार फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है, माओवादियों ने पंचायत चुनाव का विरोध शुरू कर दिया है।