सुकमा में नक्सलियों ने आधी रात पिता-पुत्र का किया अपहरण, ग्रामीणों की तलाश जारी, अब तक पुलिस में नहीं हुई शिकायत..

0
88

4 दिसंबर 2019 सुकमा। सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने चिंतलनार इलाके से दो ग्रामीणों को अपहरण \कर लिया है। अगवा करने के बाद नक्सली दोनों को अपने साथ घने जंगल में ले गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मंगलवार रात नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दहशत में गांव वालों ने अभी तक इस मामले की शिकयत पुलिस से नहीं की है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण खुद उन्हें खोजने जंगल की ओर निकल गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात नक्सली चिंतलनार इलाके में पहुंचे थे। नक्सली ग्रामीणों की ही वेशभूषा में गांव पहुंचे थे। फिर नक्सलियों ने गांव के दो ग्रामीणों को अगवा कर लिया। नक्सली हाथ में तीर धनुष लेकर ग्रामीणों को अगवा करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दोनों ग्रामीणों को नक्सली अपने साथ घने जंगल में ले गए हैं।

बता दें कि नक्सलियों ने चिंतलनार इलाके से पिता और पुत्र को अगवा किया है। देर रात गांव पहुंचे नक्सलियों ने पहले दोनों को बंधक बनाया, फिर अपने साथ घने जंगल में ले गए। अगवा किए गए लोगों का नाम चैतन और नयन बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की शिकायत अभी तक पुलिस से नहीं की गई है। नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को अगवा करने के मामले में पुलिस की ओर से एक बड़ा बयान आया है। इस मसले पर एसपी शलभ सिन्हा ने कहा है कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को अगवा करने की जानकारी जरूर मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी परिजन ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।