मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने नांदगांव से लगे जिले में तीन ग्रामीणों का गला रेता, सड़क पर फेंक कर भाग गए, दो ग्रामीणों को किया अगवा

0
93

22 जनवरी 2019 भिलाई/राजनांदगांव। एक बार फिर नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली में भोले-भाले ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है। नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के कसनसूर गांव में देर रात गला रेतकर तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी। वहीं दो ग्रामीणों को अगवा कर लिया है। नक्सलियों ने मौके पर बैनर लगाकर और पर्चे फेंककर ग्रामीणों हत्या का कारण मुखबिरी करना बताया।
– मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गढ़चिरौली के तड़गांव थाना क्षेत्र में भामरागढ़ तहसील स्थित कसनासूर गांव की सड़कों पर मंगलवार सुबह तीन ग्रामीणों का शव पड़ा दिखाई दिया।
– वहां पर नक्सलियों ने बैनर लगाए थे और पर्चे फेंके थे। इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
– मौके पर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच कर रही है।
– जांच के दौरान पता चला कि ग्रामीणों को मुखबिरी के शक में पहले गला रेता गया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी।
– इसके बाद उनके शव को सड़क पर फेंंक दिया गया।
– यह भी पता चला है कि नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को अपहरण कर लिया है।
– मृतकों की पहचान मालु डोग्गे मडावी, कन्ना रैनू मडावी, लालसु कुडयेटी के रूप में हुई है।
– पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
– नक्सलियों की ओर से लगाए गए बैनर में कहा गया है कि अप्रैल 2018 में कसनासुर-तुमिरगुंडा इलाके में 40 कामरेड पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे।
– उनकी खबर इन्हीं ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। इसके चलते इनकी हत्या की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here