जरूरतमंदों के बीच घर-घर जाकर स्वयं फूड पैकेट बांट रहे हैं कांकेर रोडवेज के मालिक नवशरण सिंह गरचा… रोजाना 200 लोगों की मदद करने का उठाना बीड़ा…

0
213

रायपुर 28 मार्च, 2020। भारत समेत पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से त्रस्त है। भारत में इसका आंकड़ा करीब 900 पहुंच चुका है तो दुनिया भर में 5 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटीव के मरीज पाए गए हैं। बात करें राजधानी रायपुर की.. तो यहां कोरोना पॉजिटिव के 3 मामले सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। लॉक डाउन के बीच राजधानी में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

दरअसल कांकेर रोडवेज के मालिक नवशरण सिंह गरचा इन दिनों रोजाना 200 लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। जरूरतमंदों के बीच घर-घर जाकर खुद फूड के पैकेट बांट रहे है। जिससे लॉक डाउन के दौरान किसी को भोजन की दिक्कत ना हो। वही नवशरण सिंह गरचा से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह कमिश्नर के बताए हुए जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं।

नवशरण सिंह गरचा कांकेर रोडवेज के मालिक है बावजूद इसके लिए उन्होंने स्वयं जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। वह एक हलवाई से रोजाना 200 लोगों का खाना बनवाते हैं। 200 लोगों के लिए फूड का पैकेट लेकर निकल प़ड़ते है। फिलहाल वे रायपुर के राजधानी के कई इलाकों में सड्डू, मोवा जैसे इलाकों में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं। कई जगह ऐसे भी हैं जहां कॉलोनी में कुछ समाज सेवक हैं जिन्हें वह पैकेट देते है। वे कहते है कि इससे वे अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाना चाहते है। उन्हें फूड रिक्वायरमेंट को लेकर फोन कॉल्स भी आते है तो वे तत्काल उन घरों तक फूड पैकेट पहुंचाते हैं जहां भोजन की समस्या हो रही हो।