“कपिल शर्मा शो” से गेट आउट किये गए नवजोत सिंह सिद्दू, पाकिस्तान के बचाव में दिये बयान को लेकर चैनल प्रंबधन ने लिया फैसला..

0
67

मुंबई। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ से गेट आउट कर दिया है। चैनल ने उन्हे रिजाइन करने को कहा है। पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।

हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हमले पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए सिद्धू ने कहा था कि चंद लोगों की वजह पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह कायराना हरकत थी और मैं भी इसका विरोध करता हूं लेकिन हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए। साथ ही सिद्धू ने कहा था कि दोनों देशों के बीच विवाद सिर्फ बातचीत से हल हो सकता है।

  • सिद्धू ने पाकिस्तान का बचाव करते हुए था- कुछ लोगों के लिए पूरे देश को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते
  • इस बयान का काफी विरोध हो रहा था, सोशल मीडिया पर  #boycottTheKapilSharmaShow चल रहा था
  • इसके पहले पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर भी सिद्धू का काफी विरोध हुआ था

सोशल मीडिया पर हो रहा था काफी विरोध

  • सिद्धू के इस बयान का काफी विरोध हो रहा था। सिद्धू की मौजूदगी के चलते लोग शो पर बैन लगाने की मांग भी कर रहे थे।
  • सोशल मीडिया यूजर्स #boycottTheKapilSharmaShow के अंतर्गत शो को तब तक न देखने की अपील कर रहे थे।
  • ऐसे में दबाव में आकर मेकर्स को फैसला लेना ही पड़ा और शो से सिद्धू की छुट्टी कर दी गई।

अर्चना पूरण सिंह लेंगी सिद्धू की जगह

  • शो में उनकी जगह अर्चना पूरण सिंह शो में नजर आएंगी।
  • अर्चना सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शो के दो एपिसोड्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है।
  • हालांकि, चैनल वालों ने उन्हें बताया कि ये वैकल्पिक है और सिद्धू कहीं और व्यस्त हैं।
  • इमरान के शपथ में शामिल होने पर भी हुआ था विरोध
  • इमरान खान ने अगस्त 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
  • सिद्धू इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
  • यहां सिद्धू पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिले थे।
  • सिद्धू के इस दौरे का काफी विरोध हुआ था।
  • कांग्रेस और पंजाब सरकार ने इस पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here