नेशनल ब्रेकिंग: राजीव गांधी फाउंडेशन और दो अन्य ट्रस्ट की फंडिंग की होगी जांच.. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बनाई कमेटी..

0
206

नई दिल्ली। कांग्रेस द्वारा मांगे जा रहे PM केयर्स फंड की फंडिंग के बीच केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बड़ा फैसला ले लिया है। केंद्र ने उल्टे कांग्रेस पर कार्रवाई का मन बना लिया है। यही वजह है कि राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग पर उठ रहे तीखे सवालो के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को बड़ा फैसला किया है, मंत्रालय ने कहा है कि राजीव गांधी फाउंडेशन समेत तीन ट्रस्ट की फंडिंग की जांच होगी, जिसके लिए कमेटी का गठन हुआ है, यह कमेटी फाउंडेशन की फंडिंग, इनके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करेगी।

कमेटी की अगुवाई ईडी के स्पेशल डायरेक्टर सिमांचल दास करेंगे। समिति राजीव गांधी फाउंडेशन के साथ राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की भी जांच करेगी।

बता दें कि इस जांच में PMLA एक्ट, इनकम टैक्स एक्ट, FCRA एक्ट के नियमों के उल्लंघन की भी जांच होगी, मालूम हो कि भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच बीजेपी ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग का मुद्दा उठाया था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एमपी में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया था, उन्होंने कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग मिलती थी।

नड्डा ने लगाए हैं गंभीर आरोप

नड्डा ने कहा था कि यह वहीं कांग्रेस है जब 2017 के अगस्त में चीन और भारत का स्टैंड ऑफ हो रहा था, उस समय राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ गुपचुप मुलाकात कर रहे थे, 2005-06 में चीन और चाइनीज एंबेसी ने राजीव गांधी फाउंडेशन को 300 हजार करोड अमेरिकी डॉलर दिया था, इसके अलावा देश के लिए जो प्रधानमंत्री राहत कोष बनाया गया था, उससे भी यूपीए सरकार ने पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया था।

कांग्रेस ने कहा-नड्डा झूठ बोल रहे हैं

हालांकि कांग्रेस ने नड्डा के सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया है और कहा है कि राजीव गांधी फाउंडेशन देश सेवा के लिए काम करता है, सारे आरोप बेबुनियाद है, बता दें कि राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, मोंटेक सिंह अहलूवालिया, सुमन दुबे, राहुल गांधी, डॉ. शेखर राहा, प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन, डॉक्टर अशोक गांगुली, संजीव गोयनका और प्रियंका गांधी वाड्रा फाउंडेशन के ट्रस्टी हैं।