Exclusive: बदबूदार हवा में अभ्यास करने मजबूर हैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, जयंती स्टेडियम के सामने बीएसपी प्रबंधन ने बनाया ट्रेचिंग ग्राउंड, कचरा जलाने से हर तरफ फैल रहा धुआं

0
60
सीजी मैट्रो डॉट कॉम भिलाई
जयंती स्टेडियम के आसपास हरियाली होने के कारण प्रातः लोगों को शुद्ध हवा मिलती है लेकिन बीएसपी प्रबंधन के मूर्खतापूर्ण फैसले के कारण जयंती स्टेडियम के ठीक सामने कचरा इकट्ठा किया जा रहा है यही नहीं उनके सफाई कर्मचारी कचरा जला रहे हैं जिसकी वजह से हर तरफ धुआं फैल रहा है जबकि बीएसपी प्रबंधन को पता है कि कचरा जलाना पूरी तरह से गैर कानूनी एवं दंडनीय है। अब यहां पर खतरा जलाने वाले सफाई कर्मचारी के खिलाफ वंदनीय कार्यवाही की जानी चाहिए या बीएसपी प्रबंधन के उच्च अधिकारी के खिलाफ जिसके निर्देश पर यह सब हो रहा है।
धूएं और बदबू से परेशान हैं खिलाडी और मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग
बीएसपी प्रबंधन टाउनशिप से कचरा एकत्रित करके उसे  जयंती स्टेडियम के सामने डंप कर रहा है। बीएसपी अधिकारी केके यादव का कहना है कि यहां पर कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा। जो लोग कचरा डंप करने का विरोध कर रहे हैं उनके बारे में केके यादव का कहना है कि वह आखिर में कचरा कहां पर डम करें यह बताया जाए और यदि बहुत अधिक राजनीतिक दबाव होगा तो वे टाउनशिप से कचरा एकत्रित करवाना बंद कर देंगे।
राजीव गांधी पार्क बनाने की मांग
मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग एवं खिलाड़ियों का कहना है कि किसी समय यहां पर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक बड़ी सभा को संबोधित किया था और जिस मंच से उन्होंने सभा को संबोधित किया था वह मंच आज भी उसी स्थान पर है। जहां पर बीएसपी प्रबंधन शहर का कचरा डंप कर रहा है। खिलाड़ियों एवं उन लोगों का कहना है बीएसपी प्रबंधन इस स्थान पर गंदगी फैलाने की की बजाय राजीव गांधी की स्मृति को संजो कर इस पूरे क्षेत्र को एक खूबसूरत पार्क में तब्दील कर दें ताकि यहां की हवा और शुद्घ हो जाए  और लोगों का मन प्रफुल्लित रहें । कचरा इकट्ठा करने की वजह से जो बदबू फैल रही है तथा इसे जलाने से जो धुआं फैल रहा है, वह स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल ही ठीक नहीं है ।हालांकि बीएसपी अधिकारी केके यादव का कहना है कि जो कचरा फेंका जा रहा है उसमें ऐसा तेल डाला जा रहा है ताकि बदबू ना फैले, इसके बावजूद भी बदबू की वजह से लोग काफी परेशान हैं इस बदबू से करीब डेढ़ किमी के दायरे में लोगों को परेशानी हो रही है।
सड़क पर फैल रहा है कचरा
शहर का सारा कचरा ट्रैक्टर में भरकर लाया जाता है और जिसकी वजह से कचरा सड़क पर गिरते जाता है और गंदगी फैल रहा है। यह क्षेत्र सबसे साफ-सुथरा और लोगों का पसंदीदा है लेकिन बीएससी प्रबंधन के इस फैसले के कारण क्षेत्र का पूरा वातावरण बदबूदार हो चुका है।
ईडी पर्सनल एवं विधायक ने जताई नाराजगी
विधायक एवं मेयर देवेंद्र यादव से यहां के खिलाड़ियों ने कचरे से हो रही परेशानी से अवगत कराया है मेयर देवेंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने बीएसपी प्रबंधन से 3 जनवरी तक कचरा हटा लेने की निर्देश दिया है 3 जनवरी को मीटिंग है इस पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी दूसरी तरफ बीएसपी के ईडी पर्सनल केके सिंह का कहना है कि उन्हें केवल एक महीने आए हुए हुआ है और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जयंती स्टेडियम के सामने कचरा इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कचरा इकट्ठा करना बंद करवा दिया जाएगा ताकि यह क्षेत्र प्रदूषित ना हो।
खिलाड़ियों  ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
अर्जुन अवॉर्डी एवं बॉक्सर राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने चेतावनी दी है यदि कचरा गिराना बंद नहीं किया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा। खिलाड़ियों ने चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में यहां पर कचरा इकट्ठा नहीं करने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here