सांसद विजय बघेल बोले- आयकर की कार्रवाई से राज्य सरकार किस कदर परेशान दिख रही है… इससे साबित होता है कि साल भर में सरकार किस कदर भ्रष्टाचार में डूबी रही…

0
116

दुर्ग 29 फरवरी, 2020। छत्तीसगढ़ में इनकम विभाग की सेंट्रल टीम ने पिछले 2 दिनों से कई हाईप्रोफाइल हस्तियों के घर छापा मार कार्यवाही की है। इस बीच दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश भर में आयकर से जुड़े कार्यवाही को लेकर राज्य सरकार जिस कदर परेशान दिख रही है उससे साबित होता है कि साल भर में ही सरकार किस कदर भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

उन्होंने बताया कि आज समाचार के माध्यम से पता चला कि आयकर छापों की कार्यवाही को लेकर सरकार का मंत्री मंडल राज्यपाल से मुलाकात कर इस कार्यवाही को द्वेषपूर्ण बता रही है। उन्होंने पूछा है कि सरकार को यह भी स्पष्ट कर देना चाहिये कि क्या वो गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले या उन भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारियों के साथ खड़ी है या फिर उनको बचाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को यह समझना कि देश संघीय व्यवस्था से चलता है और इस तरह की कार्यवाही एक सामान्य प्रकिया है जो कि सूचना के आधार पर आयकर विभाग के द्वारा की जाती है।

वही जिस तरह से केंद्रीय कर्मचारियों की गाड़ी पर कार्यवाही कर सरकार के इशारे पर पुलिस ने जो किया उससे प्रदेश सरकार क्या साबित करना चाह रही है। केंद्र सरकार के आयकर विभाग के कर्मचारियों के द्वारा की जा रही कार्यवाही में राज्य सरकार को सहयोग प्रदान करना चाहिए जिससे भ्रष्ट लोगो का चेहरा सामने आ सके।