खुमान साव के निधन की खबर सुन सारा शेड्यूल ड्रॉप कर सीधे अंत्येष्ठी में पहुंचे सांसद विजय बघेल, श्रद्धांजलि देने गाया मोर संग चलव रे…

0
94

09 जून 2019, दुर्ग। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोक लोकसंगीत के पुरोधा खुमान साहू की अंत्येष्टि कार्यक्रम में ठे‍कवा, राजनांदगांव जाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय खुमान साहू इच्छा के अनुरूप उनके परिजनों एवं सहयोगी लोक कलाकारों द्वारा उनकी अंत्येष्टि स्थल लोक संगीत का आयोजन भी किया गया था।

इसी दौरान सांसद विजय बघेल ने लोगों के आग्रह पर “मोर संग चलव रे” गीत गाकर एक कलाकार के रूप में उन्हें बेहद भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। अपनी शोक, संवेदना में विजय बघेल ने कहा कि, “स्वर्गीय खुमान साव छत्तीसगढ़ की लोक संगीत के भीष्म पितामह थे। उनके द्वारा “चंदैनी गोंदा” कार्यक्रम के दौरान मुझे सबसे पहले गीत गाने का अवसर देकर सदैव मुझे अपना आशीर्वाद दिया गया। जिसे मैं जीवन भर नहीं भुला पाऊंगा। उन्होने छत्तीसगढ़ की लोक कला की समृद्धि के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। स्व. खुमान साव जी का सानिध्य ही मेरा परम सौभाग्य रहा है।

छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के मर्मज्ञ कलाकार स्वर्गीय खुमान साहू को दूसरे कलाकार के रूप में सांसद विजय बघेल द्वारा उन्हीं के संगीतबद्ध गीत गाकर अनोखी श्रद्धांजलि दिए जाने को वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों ने मुक्त संतों से सराहा।

अंत्येष्टि स्थल पर सांसद विजय बघेल ने स्वर्गीय खुमान साहू के दोनों पुत्रों चेतन साहू और दिपेश शाह व उनके दामाद सुंदर लाल साव से भी मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। इस दौरान उपस्थित छत्तीसगढ़ के कई जाने-माने कलाकार कविता वासनिक ममता चंद्राकर प्रेम चंद्राकर, गोपी प्रसाद पटेल, राजू शर्मा, ज्योति पटेल, गौतम चंद जैन, भैयालाल हेड़ाउ, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, राजनंदगांव महापौर मधुसूदन यादव, पवन केसवानी, सौरभ चौबे आदि अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here