10th बोर्ड का रिजल्ट जारी.. टॉप-10 में 360 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह.. देखिए टॉप-100 लिस्ट..

0
801

भोपाल। एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। मैरिट लिस्ट में 360 स्टूडेंट्स ने स्थान पाया है। 100 फीसदी अंक पाने वालों में 15 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। एमपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 62.84% रहा है। टॉप टेन में 360 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। जबकि पिछले साल 144 स्टूडेंट्स टॉप टेन में आए थे।

रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी मारी है। 65.87% छात्राएं पास हुईं, है। वहीं 60.09 छात्र पास हुए हैं। 1444 छात्रों के परीक्षा परिणाम रूके हुए हैं। नम्बर्स में गफलत होने से परिणाम रोके गए हैं। ऐसे छात्रों के परिणाम बाद में जारी होंगे।

मध्य प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अलग-अलग दिन जारी होगा। इस साल दसवीं की परीक्षा में साढ़े 11 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। कोरोना संक्रमण के कारण भाषा के दो पेपर निरस्त कर सभी को दोनों विषय में जनरल प्रमोशन दिया गया है। इस बार बेस्ट ऑफ फाइव के बदले बेस्ट ऑफफोर दिया जा रहा है।

ये हैं- भिंड के अभिनव शर्मा, गुना के लक्षदीप धाकड़, गुना के प्रियांश रघुवंशी, पुना के पवन भार्गव, पन्ना के चतुर कुमार, मंदसौ के हरिओम पाटिदार, उज्जैन की राजनंदीनी सक्सेना, उज्जैन के सिद्धार्थ सिंह, धार के हर्ष प्रताप सिंह, रायसेन की वेदिका, देहगांव के प्रशांत, सेमराकलां की कर्णिका मिश्रा, गंजबासौदा की देवांशी, विदिशा की मुस्कान और महू की कविता लोधी।

इस साल कुल रिजल्ट 62.84 फीसदी रिजल्ट रहा है। हाईस्कूल परीक्षा में इस साल 62.84 फीसदी नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं।

(धार जिले के पीथमपुर पब्लिक स्कूल के छात्र हर्षप्रताप सिंह पिता दिलीप सिंह छात्र ने मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 300 में से 300 अंक प्राप्त हुए हैं। इसी तरह धामनोद एन जी जैन स्कूल की काया कुशवाहा ने मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया है। पीथमपुर पब्लिक स्कूल के छात्र आदर्श सिंह पिता सुधीर सिंह ने मेरिट में नवा स्थान बनाया है। खरगोन जिले के महेश्वर, बड़वाह और कसरावद की दो छात्राओं साहत तीन विद्यार्थिर्यो ने प्रदेश की मेरिट सूची में पाया स्थान। महेश्वर की चारु वर्मा ने 397/400 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठा, बड़वाह के गोपाल गर्ग ने 297/300 अंक प्राप्त कर सातवां और कसरावद की महक खान 296/300 अंक प्राप्त कर नवे स्थान पर रही। मंदसौर के स्मार्ट इंटरनेशनल उमा विद्यालय के छात्र हरिओम पाटीदार ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान बनाया है। शारदा कान्वेंट स्कूल गरोठ की कशिश उड़िया प्रदेश की मेरिट में तीसरे स्थान पर रहीं।

पिछले साल यानी 2019 में मध्य प्रदेश दसवीं की परीक्षा में कुल 11,32,319 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। तब कुल रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था। 59.15 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए थे और 63.69 फीसदी पास परसेंटेज के साथ लड़कियों ने बाजी मारी थी।