BJP में शामिल हुई मशहूर फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी, शादी के बाद फिल्मों में कमाया था नाम

0
70

नई दिल्ली। मशहूर फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। चटर्जी ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। 2019 में उनके भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। हालांकि इसको लेकर अभी उनकी तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। 70 साल की चटर्जी इससे पहले कांग्रेस में भी रही हैं और 2004 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

हिन्दी के साथ-साथ बंगाली फिल्मों में कर चुकीं काम
मौसमी चटर्जी कोलकाता से आती हैं। वह हिंदी और बंगाली सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं। मौसमी ने कम उम्र से ही फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था। 1967 में फिल्म बालिका वधु से उन्होंने अपने करियर का आगाज किया था। बंगाली सिनेमा के बाद हिन्दी फिल्मों में भी उन्होंने खूब सफलता हासिल की। उनके नाम पर 100 से ज्यादा फिल्में हैं।

शादी के बाद हिन्दी फिल्मों में आईं
मौसमी चटर्जी ने बॉलीवुड में ये भ्रम तोड़ दिया कि शादी के बाद अभिनेत्री ज्यादा सफल नहीं होती हैं। मौसमी की शादी बहुत कम उम्र में सिंगर हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से हो गई थी। हिन्दी फिल्मों में आने से पहले उनकी शादी हो गई थी। उन्होंने हिन्दी फिल्मों में जबरदस्त सफलता पाई और वो कई दशकों तक फिल्में करती रहीं। मौसमी की दो बेटियां हैं पायल और मेघा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here