ज्यादातर मामलों में अक्सर उपद्रवी होते हैं गिरफ्तार.. यहां तो हनुमानजी ही हो गए कैद..

0
82

वैशाली। ज्यादातर पुलिस शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए उपद्रवियों को ही गिरफ्तार कर लेती है लेकिन बिहार पुलिस की ओर ने एक ऐसा काम कर दिया जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। दरअसल बिहार की वैशाली पुलिस ने शांति व्यस्था ठीक रखने के लिए हनुमान जी को ही गिरफ्तार कर लिया है।

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग पक्षों की ओर से दो अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं।
  • पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी कि पानापुर गौराही गांव में बलवा क्वोरी ठाकुरबाड़ी में एक विवादित जमीन पर कुछ लोगों (तीसरे पक्ष) ने भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की।
  • इसे लेकर ठाकुरबाड़ी समिति के लोग आक्रोशित हो गए। गुरुवार को इसे लेकर तब विरोध बढ़ गया, जब कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए मूर्ति को वहां से हटाने की मांग की।
  • इसके बाद दोनों पक्षों ने जमकर बवाल काटा. सूचना पर मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने हनुमानजी की मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया।

FIR के बाद कब्जे में लिया मूर्ति.. रखा गया सुरक्षित..

हाजीपुर के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि दोनों पक्षों के लिखित आवेदन के बाद सदर थाने में FIR दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि “सार्वजनिक जमीन पर मंदिर या मूर्ति की स्थापना प्रतिबंधित है। इसके साथ ही पुलिस ने भगवान हनुमान की मूर्ति को कब्जे में ले लिया गया है और उसे थाने में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि विवाद खत्म करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भगवान हनुमान की मूर्ति को गांव से हटाकर पुलिस ने कब्जे में लेकर थानें में सुरक्षित रखा है। हालांकि मूर्ति को कब वापस किया जाएगा इस पर पुलिस का कोई बयान नहीं आया है। लेकिन हालात सामान्य होने तक शायद हनुमानजी को थाने में रहना पड़ सकता है।