पहली बार 3 मैचों की T20 सीरीज में बने 1200 से ज्यादा रन, भारतीय टीम छूट गई पीछे

0
95

नई दिल्ली। South Africa vs England T20I Series: मेजबान साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम के बीच 3 मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज खेली गई। इस 3 मैचों की टी20 सीरीज में जमकर रनों की बरसात हुई जिसमें कई रिकॉर्ड बने और टूट गए। ऐसा ही एक रिकॉर्ड इस सीरीज में बने रनों के कारण बना है जो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम के नाम दर्ज हो गया है।

दरअसल, इस तीन मैचों की टी20 सीरीज का हर मैच काफी करीबी रहा। पहले मैच में मेजबान टीम प्रोटियाज को 1 रन से जीत मिली, जबकि दूसरे मैच में 2 रन से इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी। वहीं, आखिरी मैच भी मेहमान टीम इंग्लैंड ने अपने नाम किया और सीरीज 2-1 से जीती। सीरीज के 3 मैचों में 1200 से ज्यादा रन बने जो 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कभी नहीं बने। इस मामले में अब भारत-वेस्टइंडीज दूसरे स्थान पर हैं।

3 मैचों में बने 1200 से ज्यादा रन

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुई इस टी20 सीरीज में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 1207 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में 177, दूसरे मैच में 202 और तीसरे मैच में 222 रन बनाए। इस तरह मेजबान टीम के नाम कुल 601 रन थे, जबकि इंग्लैंड की टीम ने पहले मैच में 176, दूसरे मैच में 204 और तीसरे मैच में 226 रन बनाए। इस तरह मेहमान टीम इंग्लैंड ने 606 रन बनाए। इस तरह दोनों टीमों ने कुल 1207 रन बनाए जो 3 मैचों की टी20 सीरीज में पहली बार हुआ।

इस सीरीज से पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई सीरीज में देखने को मिला था, जब दोनों टीमों ने 1172 रन बनाए। वहीं, दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम थी, जिन्होंने 1128 रन 3 मैचों की टी20 सीरीज में बनाए थे, लेकिन अब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम पहले, भारत और वेस्टइंडीज की टीम दूसरे और अफगानिस्तान आर आयरलैंड की टीम तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

3 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन

1207 रन – इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका

1172 रन – भारत बनाम वेस्टइंडीज

1128 रन -अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड