मोदी सरकार की बड़ी जीत, राज्यसभा से बिल सवर्ण आरक्षण बिल पास, अब आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के सवर्णों को भी मिलेगी 10 फीसदी आरक्षण..

0
69

नई दिल्ली 09 जनवरी, 2019। लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने अपने मास्टरस्ट्रोक के तहत आर्थिक तौर पर कमजोर सवर्णों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का फ़ैसला किया है. लोकसभा के बाद यह बिल राज्यसभा से भी पास हो गया। राज्यसभा में लगभग 10 घंटे तक चली बहस के बाद हुई वोटिंग में बिल के पक्ष में 165, जबकि विरोध में सिर्फ 7 वोट पड़े। राष्ट्रीय जनता दल और AIADMK ने इस बिल का विरोध किया। लोकसभा चुनाव से पहले इसे मोदी सरकार की बड़ी जीत मानी जा रही है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा से बिल पास होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को आरक्षण देने वाले विधेयक के राज्यसभा में पास होने पर प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई और इसका समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार।’

बता दें कि इस विधेयक के तहत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने का प्रस्ताव किया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 जनवरी को इस बिल को मंजूरी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here